
टेस्ला की छुट्टी करने के लिए Volvo लॉन्च करेगी शानदार इलेक्ट्रिक कार, कीमत ऐसी कि खरीदना चाहेंगे आप
स्वीडन की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी वॉल्वो अपनी बेहतरीन कार वॉल्वो एक्ससी 40 (Volvo XC40) का इलेक्ट्रिक वेरिएंट जल्द ही बाजार में लॉन्च करने जा रही है। लेटेस्ट जनरेशन वाली इस कार को जल्द ही बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं कैसी होगी ये कार और कैसे होंगे इसके फीचर्स।
वॉल्वो एक ऐसी कंपनी है जो अपनी बेहतरीन कारें बनाने के लिए जानी जाती है। वॉल्वो ने आधिकारिक घोषणा करके बताया है कि 2025 तक कंपनी अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक कारें पूरी दुनिया में बेचेगी। इसी के चलते कंपनी सभी कारों को हाइब्रिड, माइल्ड हाइब्रिड और फुल इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लेकर आएगी। वॉल्वो पहले से भी कई हाइब्रिड कारें बेच रही है और वॉल्वो की छोटी एसयूवी एक्ससी 40 एक फुल इलेक्ट्रिक कार के तौर पर आएगी।
मिली जानकारी के अनुसार, वोल्वो एक्ससी40 ईवी को पोलस्टार के बाद बाजार में उतारा जाएगा, पोलस्टार 2019 में लॉन्च हो सकती है। जब बाजार में एक्ससी40 एसयूवी इलेक्ट्रिक कार आ जाएगी तो उसके बाद एक्ससी90 इलेक्ट्रिक कार पर भी काम किया जाएगा। जब ये दोनों कार इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च हो जाएंगी तो उसके बाद इनको पेट्रोल और हाइब्रिड वेरिएंट्स में भी बेचा जाएगा। वॉल्वो पहले से ही एक्ससी 90 टी-8 एक्सीलेंस प्लग इन हाइब्रिड मॉडल भारत में बेचती है। अगर इस कार की कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.31 करोड़ रुपये है।
दुनिया में बिकने वाली एक्ससी40 प्लग इन हाइब्रिड वेरिएंट में भी बेची जाती है, फिलहाल ये कार भारत में नहीं आई है। वोल्वो एक्ससी40 भारत में 4 जुलाई से बिकनी शुरू हो जाएगी। भारत में ये कार टॉप आर डिजाइन वेरिएंट में ही आएगी। इस कार में 2.0 लीटर 4 सिलेंडर वाला टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया जाएगा। 8 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से ये कार आॅल व्हील ड्राइव वाले फंक्शन के साथ आएगी।
Published on:
26 Jun 2018 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
