
Wagonr की जैसी होगी Maruti की पहली इलेक्ट्रिक Car, जानें कब होगी लॉन्च
नई दिल्ली: देश की सबसे लोकप्रिय कारमेकर कंपनी मारुती सुजुकी 2020 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार पेश कर सकती है। जैसा की आपको पता हैं कि अब अॉटोमोबाइल इंडस्ट्री में इलेक्ट्रिक कारों का जमाना आ चुका है। सारकार भी इ वाहनों को लाने पर काफी जोर दे रही है। इसको देखते हुए मारुती ने यह फैसला लिया है कि वह अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को भारत में अगले दो साल में लॉन्च कर देगी। वहीं कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार वैगनआर पर अधारित हो सकती है।
बता दें, आने वाली इस इलेक्ट्रिक कार के लिए मारुती टोयोटा के साथ साझेदारी कर अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार पेश कर सकती है। भारत में मारुती अभी पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड और सीएनजी मॉडल्स की बिक्री करती है जिसके बाद अब नई इलेक्ट्रिक कार पेश करने के बाद मारुती कंपनी में नया मॉडल जुड़ जाएगा। वहीं मीडिया रिपोर्ट की माने तो नई इलेक्ट्रिक वैगनआर को सुजुकी के गुजतरात स्थित प्लांट में तैयार किया जा सकता है। मारुती की वैगनआर को अभी गुरुग्राम स्थित फैक्ट्री में तैयार किया जाता है।
यह भी पढ़े: दुनिया के सबसे खास स्कूटर्स, कीमत इतनी ज्यादा कि एक लग्जरी कार आ जाए
साल 1999 में पहली बार पेश की गई वैगनआर कार को आज भी लोग काफी पसंद करते हैं वहीं कंपनी भी समय-समय पर इसकी अपडेटेड वर्जन पेश करते रहती है। मारुति ने वैगनआर की 20 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच दी हैं। यह मैन्युअल और आॅटो गियर शिफ्ट, दोनों वर्जन्स में अवेलेबल है। यही वज़ह होगी की कंपनी वैगनआर पर बेस्ड अपनी नई इलेक्ट्रिक कार पेश करने जा रही है।भारत में मारुती की गाड़ियां पहले से काफी लोकप्रिय हैं और नई इलेक्ट्रिक कार पेश करने के बाद मारुती लोगों में पूरी तरह से छाह जाएगी।
Published on:
04 Jun 2018 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
