30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई कार घर लाने से पहले क्यों जरूरी है प्री-डिलीवरी इंस्पेक्शन, जानिए बड़ी बातें

Car pre delivery-inspection: अगर आप भी पहली बार कार खरीदने जा रहे हैं तो यहां हम आपको प्री-डिलीवरी इंस्पेक्शन के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं और आपको आपकी कार की बेहतर डिलीवरी मिलेगी।

3 min read
Google source verification
car_buying.jpg

New car pre delivery inspection: जब भी हम एक नई कार खरीदने की सोचते हैं तो कई बार कुछ ऐसी गलतियां भी कर जाते हैं जिसकी वजह से न सिर्फ समय की बर्बादी होती है बल्कि काफी नुकसान भी होता है। इस समय भारत में नए-नए मॉडल काफी आने लगे हैं और कारों की बिक्री भी खूब हो रही है। अक्सर कार की डिलीवरी से ठीक पहले जब कार शो-रूम पहुंचती है तब प्री-डिलीवरी इंस्पेक्शन के लिए कॉल किया जाता है, अब कुछ लोग तो इस काम को कर लेते हैं जबकि काफी ऐसे भी लोग हैं जोकि इसे इग्नोर कर जाते हैं और उनको बाद में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।


क्योंकि बाद में जब डिलीवरी के समय कार में कुछ भी गड़बड़ होती है, जैसे की बॉडी में कोई स्क्रेच या न डेंट और या फिर टायर्स में कहीं कोई कट ही क्यों न हो... शो-रूम वाली इसकी जिम्मेवारी नहीं लेते। अगर आप भी पहली बार कार खरीदने जा रहे हैं तो यहां हम आपको प्री-डिलीवरी इंस्पेक्शन के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं और आपको आपकी कार की बेहतर डिलीवरी मिलेगी।



कार की पूरी बॉडी को ठीक से चेक करें:

अपनी कार की डिलीवरी लेने से पहले उस कार को ठीक से चैक करना होगा, क्योंकि अक्सर कई मामलों में यह देखा गया है कि कार में कुछ स्क्रैच या डेंट के निशान पड़े होते हैं और जल्दबाजी में हम उन पर ध्यान नहीं देते, क्योंकि कई बार गाड़ी को निकालने और डीलरशिप में सही रखरखाव न होने की वजह से गाड़ी की बॉडी में निशान हो जाते हैं, इसलिए अपनी को लेने से पहले उसकी पूरी बॉडी को ठीक से चेक करें।




IMAGE CREDIT: autocar

कैबिन और स्विच की सही से जांच करें:

कार की डिलीवरी लेने से पहले कार इसके सभी स्विच को ठीक से चेक कर लें साथ ही यह भी चेक करें कि सभी स्विच ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं। इसके अलावा यह भी चेक करें कि केबिन में किसी भी तरह का कोई निशान न हो, इसी प्रकार सीटों को भी ठीक से देख लें। कार के मैट्स को देखें कि कहीं से कटे-फटे ना हो। इसके अलावा कार के डोर हैंडल्स भी चेक करें कि किसी तरह का कोई स्क्रैच डोर हैंडल्स पर तो नहीं है।



गाड़ी स्टार्ट करके देखें:

डिलीवरी लेने से पहले कार को स्टार्ट करके जरूर देखें, अगर इंजन की आवाज़ नॉर्मल है तो ठीक है और अगर आपको कोई असामान्य आवाज़ सुनाई दे तो तुरंत इसके बारे में डीलर से बात करें। इसके अलावा एग्जॉस्ट से निकलने वाले काले धुएं को भी चेक करना न भूलें। और सबसे जरूरी बात कार के AC की जांच जरूर करें कि कूलिंग ठीक से मिल रही है या नहीं। ध्यान रहे अक्सर डीलर्स आपको बातों में उलझाकर बहुत सी बातें छुपा जाते हैं और बाद में आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए कार की जांच बेहद जरूरी है।


सारे डॉक्यूमेंट्स चेक करें:

जब आप अपनी नई कार को ठीक से कर चुके हैं तो उसके बाद गाड़ी के सभी पेपर्स को भी ठीक से देख ले और पड़ लें। आपको पेमेंट बिल, पर्मानेंट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस पेपर, मैन्युअल्स, वॉरंटी कार्ड, रोडसाइड असिस्टेंस नंबर और सर्विस बुक जैसे डाक्यूमेंट्स पूरे दिए हैं या नहीं। कोई जल्द बाजी न दिखाए और तसल्ली से अपनी कार की जांच करें जब सब कुछ सही हो तो आपनी अपनी कार को घर ले जा सकते हैं और ड्राइव का एन्जॉय के सकते हैं।