12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन तीन मुसीबतों को साथ लेकर आता है खराब व्हील अलायनमेंट, जानें क्यों है जरूरी

सड़क द्वारा पैदा हुई रगड़, खराब मौसम के कारण टायरों की ग्रिप खत्म होने लगती है। इतना ही नहीं इसके चलते व्हील्स का अलाइनमेंंट खराब हो जाता है

less than 1 minute read
Google source verification
wheels

नई दिल्ली: कार के पहिए कार का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं। कार का पूरा बोझ इन्ही पर होता है। खराब मौसम, सड़क और ड्राइविंग की वजह से टायर जल्दी खराब हो जाते हैं जिसकी वजह से व्हील्स का अलायनमेंट भी बिगड़ जाता है।आपको मालूम हो कि व्हील अलायनमेंट के ठीक न होने पर गंभीर और घातक परिणाम हो सकते हैं जैसे- टायर घिसना- व्हील अलायनमेंट के ठीक न होने पर टायर्स ज्यादा घिसते हैं। कई बार ये टायर एक तरफ से या टायर के कुछ हिस्सों पर घिसने का कारण बन सकते हैं।जिसका वजह से आपको जल्दी-जल्दी टायर बदलने पड़ स