
नई दिल्ली: कार के पहिए कार का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं। कार का पूरा बोझ इन्ही पर होता है। खराब मौसम, सड़क और ड्राइविंग की वजह से टायर जल्दी खराब हो जाते हैं जिसकी वजह से व्हील्स का अलायनमेंट भी बिगड़ जाता है।आपको मालूम हो कि व्हील अलायनमेंट के ठीक न होने पर गंभीर और घातक परिणाम हो सकते हैं जैसे- टायर घिसना- व्हील अलायनमेंट के ठीक न होने पर टायर्स ज्यादा घिसते हैं। कई बार ये टायर एक तरफ से या टायर के कुछ हिस्सों पर घिसने का कारण बन सकते हैं।जिसका वजह से आपको जल्दी-जल्दी टायर बदलने पड़ स
Published on:
06 Aug 2018 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
