
ट्रैफिक में गाड़ी चलाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी परेशानी
नई दिल्ली: आज के वक्त हर कोई दूसरे से आगे निकलना चाहता है और इस रेस में सड़क पर गाड़ियों की संख्या लगातार बड़ती जा रही है।इसके चलते सड़कों पर भयावह स्थिति बन जाती है।ट्रैफिक जाम की वजह से लोगों के भीतर चिड़चिड़ापन भी खूब देखने को मिलता है जिसका असर लोगों के दैनिक काम पर भी पड़ता है।हर कोई घर से निकलते समय यही सोचता है कि, कहीं वो भारी ट्रैफिक जाम में न फंस जाये नहीं तो मिनटों की यात्रा घंटों में तब्दील हो जायेगी।
हालांकि ट्रैफिक को स्मूद चलाने के लिए लगातार सरकार सड़कों को चौड़ा बनाती है इसके अलावा नए-नए हाइवेज बनाए जा रहे हैं फिर भी देखा जाता है कि ट्रैफिक लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। तो चलिए हम आपको बताएं कि ट्रैफिक में किस तरह से गाड़ी चलाएं कि आपको कम से कम दिक्कत हो औप आपकी कार की सेहत भी ठीक रहे
क्लच का इस्तेमाल-
आमतौर पर देखा जाता है कि लोग क्लच का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते हैं। कुछ लोग तो हर वक्त क्लच के लीवर को दबाये रहते हैं। भारी ट्रैफिक में ड्राइव करने का सबसे बढ़िया तरीका यही होता है कि, आप अपनी कार के क्लच को दबायें और पहला गियर लगाने के बाद क्लच को पूरा छोड़ दें उस पर किसी भी प्रकार का दबाव न रखें। इसके बाद यदि फिर गाड़ी रोकने की जरूर पड़ें तो ब्रेक से गति को धीमा करते हुए क्लच दबायें और गाड़ी को न्यूट्रल करें। ऐसा करने से आपके कार के क्लच प्लेट की लाइफ और भी ज्यादा होगी।
साइड मिरर का करें इस्तेमाल-
लोग अक्सर साइड मिरर को सिर्फ एक एक्सेसरीज के तौर पर देखते हैं।लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। यदि आप साइड मिरर का प्रयोग करना शुरू कर देंगे तो न केवल आपकी ड्राइविंग स्किल मजबूत होगी बल्कि आपका आपके वाहन पर नियंत्रण भी बेहतर होगा। ट्रैफिक के टाइम यदि आप साइड मिरर का प्रयोग करते हैं तो आप आसानी से आपको ओवरटेक करने वाले वाहनों पर नजर रख सकेंगे।
लेन न तोड़ें-
लोग ट्रैफिक के समय और भी ज्यादा जल्दबाजी करने लगते हैं और बिना किसी रोक टोक अपनी लेन छोड़कर दूसरी लेन में प्रवेश कर जाते हैं जिसके कारण ट्रैफिक और भी बढ़ जाता है।
जीपीएस का प्रयोग करें
Published on:
14 Aug 2018 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
