
आजकल लोगों में वीआईपी नंबर प्लेट लेने का तगड़ा क्रेज देखने को मिल रहा है। हमारे देश में लोग नंबर प्लेट के लिए लाखों रूपए खर्च कर देते हैं। लेकिन क्या आप अंदाजा लगा सकते है कि एक नंबर प्लेट की अधिकतम कीमत कितनी हो सकती है ?
अगर हम आपको यह कहें कि किसी कार की नंबर प्लेट की कीमत 132 करोड़ रुपए है तो क्या आप हमारी बात पर विश्वास करेंगे ? एक बार के लिए तो शायद बिल्कुल नहीं। लेकिन आपको बता दें यह बिल्कुल सच है और यह बात भारत की नहीं बल्कि यूनाइटेड किंगडम की है। जी हां जब विदेशों में वीआईपी नंबर प्लेट की बात होती है तो उसकी कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में होती है।
यूके में 'F1' वीआईपी नंबर को बेचने के लिए आधिकारिक तौर पेश किया गया है और इसकी कीमत 132 करोड़ रुपए रखी गई है। F1 नंबर को मर्सडीज़-मैक्लेरेन SLR, कस्टम रेन्ज रोवर और बुगाटी वेरॉन जैसी कारों पर लगाया गया है। फॉर्मुला वन का छोटा नाम F1 होता है और यूनाइटेड किंगडम के साथ दुनियाभर में इस नंबर को काफी पसंद किया जाता है। इस नंबर का इतना महंगा होने का कारण इसका सिर्फ 2 अंको का होना है। अगर यह नंबर प्लेट बिक जाती है तो यह दुनिया की सबसे महंगे दाम में बिकने वाली नंबर प्लेट बन जाएगाी। अभी तक महंगी नंबर प्लेट का रिकॉर्ड दुबई में बिकी D5 प्लेट के नाम दर्ज है जो 67 करोड़ रुपए में बिकी थी और इसके खरीददार और कोई नहीं बल्कि भारत के बलविंदर साहनी थे।
दूसरी ओर यदि हम बात करें तो भारत में वीआईपी नंबर प्लेट की तो यहां पर यह काम बहुत आसान है। भारत में अगर कोई वीआईपी नंबर लेना चाहता है तो वह सीधे आरटीओ आॅफिस में संपर्क कर सकता है। टू—व्हीलर के लिए वीआईपी नंबर 5,000-50,000 रुपए में रेन्ज में उपलब्ध हो जाता है। वहीं चार पहिया वाहनों के लिए ये रेन्ज 15,000 रुपए से 1 लाख रुपए के बीच आती है।
Published on:
10 Apr 2018 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
