script20km का माइलेज देती है दुनिया की सबसे सस्ती 7 सीटर कार, कीमत मात्र 3.37 लाख रुपये | world's most cheapest 7 seater car available in india | Patrika News
ऑटोमोबाइल

20km का माइलेज देती है दुनिया की सबसे सस्ती 7 सीटर कार, कीमत मात्र 3.37 लाख रुपये

आज हम मारुति सुजुकी इको ( Maruti Suzuki Eeco ) और महिंद्रा स्कॉर्पियो ( Mahindra Scorpio ) की बात कर रहे हैं।

नई दिल्लीFeb 10, 2019 / 02:45 pm

Sajan Chauhan

Maruti Suzuki Eeco

20km का माइलेज देती है दुनिया की सबसे सस्ती 7 सीटर कार, कीमत मात्र 3.37 लाख रुपये

बड़े परिवारों के लिए बड़ी कार ही कारगर साबित हो सकती है और अगर आप भी कोई ऐसी कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, जिसमें आपका बड़ा परिवार आसानी से फिट हो जाए। हम आपको ऐसी दो कारों के बारे में बता रहे हैं जो कि बड़े परिवारों के लिए बेहद ही शानदार हैं और कीमत में काफी किफायती हैं। अगर बड़े परिवार के लिए सस्ती गाड़ी लेने की बात है तो दुनिया में सिर्फ भारत में ही सबसे सस्ती बड़ी कारें मिलती हैं। आज हम मारुति सुजुकी इको ( Maruti Suzuki Eeco) और महिंद्रा स्कॉर्पियो ( Mahindra Scorpio ) की बात कर रहे हैं। जी हां इन दोनों गाड़ियों में बड़ा परिवार आसानी से समा सकता है। आइए जानते हैं कितने में मिल रही हैं ये कारें…

मारुति सुजुकी इको (Maruti Suzuki Eeco)
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1196 लीटर का 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 73 बीएचपी की पावर और 101 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर पेट्रोल में 15.1 किमी का माइलेज देती है और सीएनजी वेरिएंट प्रति किलो में 20 किमी का माइलेज देती है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये कार 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में पावर स्टीयरिंग, एसी, व्हील कवर और 40 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। ये एक अधिक स्पेस वाली 7 सीटर कार सिर्फ 15.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 3.37 से 4.43 लाख रुपये है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो ( Mahindra Scorpio )
इंजन और पावर की बात की जाए तो स्कॉर्पियो में 2523 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 75 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इसी के साथ स्कॉर्पियो में 2179 सीसी का सीआरडीआई इंजन दिया गया है जो कि 120 बीएचपी की पावर और 280 एनएम का टार्क जनरेट करता है। स्कॉर्पियो में 6-स्पीड गियरबॉक्स और 4×4 पावर का विकल्प आता है। सीटिंग स्पेस की बात की जाए तो स्कॉर्पियो में 7-9 सीटिंग का विकल्प आता है। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो एबीएस और एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कीमत की बात की जाए तो स्कॉर्पियो की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10 लाख से लेकर 17 लाख रुपये तक है।

Home / Automobile / 20km का माइलेज देती है दुनिया की सबसे सस्ती 7 सीटर कार, कीमत मात्र 3.37 लाख रुपये

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो