
Yamaha Aerox 155
नई दिल्ली। यामाहा मोटर इंडिया (Yamaha Motor India) ने आज सोमवार 6 दिसंबर को अपने स्कूटर ऐरॉक्स (Aerox) 155 को एक नए अवतार में पेश कर दिया है। कंपनी ने इस 155 सीसी इंजन वाले स्कूटर को नए मैटैलिक ब्लैक (Metallic Black) वैरिएंट में लॉन्च कर दिया है। इस नए वैरिएंट के लॉन्च के बाद अब Aerox 155 स्कूटर 4 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा। इस स्कूटर के 3 अन्य कलर वैरिएंट्स रेसिंग ब्लू (Racing Blue), ग्रे वर्मिलियन (Gray Vermillion) और मोटोजीपी एडिशन (MotoGP Edition) पहले से ही मार्केट में उपलब्ध हैं। Aerox 155 का यह नया वैरिएंट इसी महीने से भारत के सभी यामाहा ब्लू स्क्वायर शोरूम्स में उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस नए एडिशन के लॉन्च की जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट पोस्ट करते हुए दी।
डिज़ाइन और फीचर्स
स्पोर्टी लुक और ट्रेंडी डिज़ाइन वाला यह मैटैलिक ब्लैक वैरिएंट स्कूटर युवाओं की पसंद बन सकता है। फीचर्स की बात करें तो कंपनी की तरफ से Aerox 155 के नए वैरिएंट में अन्य वैरिएंट्स की ही तरह LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स, सिंगल चैनल ABS, 5.8 इंच डिस्प्ले स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, शटर लॉक, डिजिटल क्लॉक, स्पीडोमीटर, टैकोमीटर और ट्रिपमीटर, ऑटोमैटिक स्टार्ट एंड स्टॉप सिस्टम, स्मार्ट मोटर जनरेटर सिस्टम, TCI इग्निशन, पोज़िशन लाइट, VVA, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच, अंडरबोन चेसिस, फ्रंट डिस्क-ब्रेक, रियर ड्रम-ब्रेक, यामाहा मोटरसाइकिल Y-कनेक्ट ऐप फीचर जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन और गियरबॉक्स
Aerox 155 के नए वैरिएंट में अन्य वैरिएंट्स की ही तरह 155 सीसी पेट्रोल इंजन मिलता है। यह स्कूटर 15PS पावर और 13.9Nm टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ वी-बेल्ट ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है।
कीमत: 1.29-1.30 लाख रुपये।
माइलेज: 48.62 किलोमीटर प्रति लीटर।
Published on:
06 Dec 2021 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
