18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन कारों से ड्राइविंग सीखने पर नहीं मिलेगा लाइसेंस, पढ़ें पूरी खबर

इन कारों से ड्राइविंग सीखने पर नहीं मिलेगा लाइसेंस पुणे से सामने आया है पहला मामला आने वाले समय में देश भर में लागू हो सकता है ये नियम

2 min read
Google source verification
automatic cars

इन कारों से ड्राइविंग सीखने पर नहीं मिलेगा लाइसेंस, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली: अगर आप ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कार ( Automatic Cars in India ) से ड्राइविंग करना सीख रहे हैं तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिलेगा। आरटीओ ऑफिस में आपको ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिलेगा। आजकल मार्केट में ज्यादातर कारें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली ही हैं ऐसे में ड्राइविंग स्कूल भी ऑटोमैटिक कारों पर ही ड्राइविंग सिखाते हैं लेकिन आपने भी अगर ऑटोमैटिक कार से ड्राइविंग सीखी है तो आपको लाइसेंस नहीं मिलेगा।

पुणे से सामने आया पहला मामला

पहले ऐसा होता था कि ड्राइविंग टेस्ट करवाने के बाद आरटीओ ( RTO ) की तरफ से आपको लाइसेंस जारी दिया जाता था लेकिन अब ये भी देखा जा रहा है कि आपने ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कार से ड्राइविंग सीखी है या मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कार से ड्राइविंग सीखी है। जानकारी के मुताबिक़ पुणे के आरटीओ ने ऑटोमेटिक कारों से ड्राइविंग सीखने वाले लोगों को लाइसेंस देने से इंकार कर दिया है। ऐसे में लग रहा है कि आने वाले दिनों में देश के अन्य हिस्सों में भी इस नियम का पालन किया जाएगा।

ऑटोमेटिक कारें हैं ट्रेंड में

हमारे देश में पिछले कुछ सालों से ऑटोमैटिक कारों का चलन तेजी से बढ़ा है। पहले सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारें मार्केट में मौजूद थीं लेकिन अब दोनों ही ऑप्शंस मार्केट में अवलेबल हैं। दरअसल ऑटोमैटिक कारें किसी मैनुअल कार की तुलना में काफी अलग होती है। ट्रैफिक नियमों को देखते हुए आरटीओ की तरफ से ये फैसला लिया गया है। दरअसल ऑटोमेटिक कारों में गियर का झंझट नहीं होता, और ट्रैफिक या भीड़भाड़ वाली सड़कों पर ड्राइविंग करना आसान होता है।

मैनुअल गियरबॉक्स वाली कार नहीं चला पाए लाइसेंस एप्लिकेंट

जानकारी के मुताबिक पुणे में आरटीओ ने एप्लीकेंट्स को लाइसेंस देने से इंकार इसलिए किया है क्योंकि पुणे के इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च में ड्राइविंग टेस्ट देने आए ऑटोमेटिक कार चलाने वाले ज्यादातर एप्लीकेंट्स मैनुअल कार नहीं चला पाए और इसी को देखते हुए आरटीओ ने इन्हें लाइसेंस देने से मना कर दिया। यह फैसला सुरक्षा कारणों को देखते हुए लिया गया है।