29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंतजार खत्म ! मार्च से शुरू होगी Tata Harrier, Nexon और Altroz की डिलीवरी

Tata Harrier, Nexon और Altroz की डिलीवरी होगी शुरू बीएस6 गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाले फ्यूल की सप्लाई भी हो चुकी है शुरू 1 अप्रैल 2020 से लागू होंगें bs6 नॉर्म्स

2 min read
Google source verification
tata cars

नई दिल्ली : टाटा मोटर्स ने अपनी Tata Harrier, Nexon और Altroz को bs6 इंजन से अपग्रेड किया है । जब से इन कारों को लॉन्च किया गया है तभी से लोग इनकी डिलीवरी के बारे में जानकारी ले रहे हैं । अब टाटा मोटर्स ने खुलासा किया है कि इन कारों की डिलीवरी अगले महीने यानि मार्च से शुरू हो जाएगी । आपको बता दें कि मार्च से डीजल वेरिएंट की बिक्री शुरू हो रही है ।

गौरतलब है कि बीएस6 उत्सर्जन मानक लागू होने की तारीख 1 अप्रैल 2020 है। यही वजह है कि बीएस6 गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाले फ्यूल की सप्लाई दिल्ली और एनसीआर के कई फ्यूल स्टेशनों पर शुरू हो गई है, लेकिन पूरे देश में यह मार्च 2020 तक उपलब्ध होने लगेगा।

3 मार्च को लॉन्च होगी Mercedes Benz GLC कूपे, जानें इसके फीचर्स

टाटा मोटर्स की इन कारों की डिलीवरी ऐसे टाइम पर शुरू हुई है जबकि फ्यूल की अवेलेबलिटी के लिए जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी । चलिए अब आपको बताते हैं इन कारों के बारे में कुछ बातें-

Tata Harrier- इसके इंजन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है । पहले की तरह 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, हालांकि इसे बीएस6 नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड किया गया है। इंजन अपग्रेड के चलते इसकी परफॉर्मेंस में सुधार हुआ है। पहले यह इंजन 140 पीएस की पावर और 350 एनएएम का टॉर्क देता था, जो अब 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। हैरियर एसयूवी में इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है।

कभी भी लॉन्च हो सकती है माइक्रो एसयूवी Tata Hbx, 97 फीसदी प्रोडक्शन कंप्लीट

Nexon और Altroz- नेक्सन और अल्ट्रोज के डीजल इंजन की बात करें तो इन दोनों में ही 1.5-लीटर, 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन लगाया गया है। लेकिन इन दोनों ही इंजन अलग-अलग स्तर पर ट्यून किया गया है। जहां नेक्सन का डीजल इंजन 108 बीएचपी का पॉवर और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है, वहीं अल्ट्रोज का इंजन 88 बीएचपी का पॉवर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। जहां नेक्सन में 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स है, वहीं अल्ट्रोज में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स है।

कीमत- कीमत की बात करें तो इन तीनों में अल्ट्रोज सबसे सस्ती है और इसके डीजल वैरिएंट की कीमत 6.99 लाख रुपये से 9.34 लाख रुपये के बीच है। वहीं हैरियर डीजल की कीमत 13.69-20.25 लाख रुपये के बीच है। नेक्सन डीजल वैरिएंट की कीमत 8.45 लाख रुपये से 12 लाख रुपये है।