
Kia Sonet
नई दिल्ली:kia Motors भारत में ( Kia Seltos ) के बाद एक नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। ख़ास बात ये है कि जहां कुछ लोग इस कार को Kia QYI का नाम दे रहे हैं वहीं कुछ लोग इसे Kia Sonet का नाम दे रहे हैं क्योंकि किआ मोटर्स ने कई देशों में ‘Kia Sonet’ के लिए ट्रेडमार्क ऐप्लिकेशन फाइल किया है। ऐसे में ये कार किस नाम से भारत में लॉन्च होगी इस बारे में आने वाले समय में ही पता चल पाएगा।
आपको बता दें कि इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है ऐसे में उम्मीद लगाईं जा रही है कि नये साल पर ऑटो एक्सपो के दौरान कंपनी भारत में इस कार की झलक दिखा सकती है। जानकारी के मुताबिक़ इस कार को 2020 की दूसरी छमाही तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। तो ऐसे में अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो आपको तकरीबन 6 से 7 महीने का इन्तजार करना पड़ सकता है।
इंजन
किआ सॉनेट का प्लैटफॉर्म, इंजन और इसके कई कम्पोनेट्स ह्यूंदै वेन्यू से लिए जाने की उम्मीद है। इसमें वेन्यू वाले तीनों इंजन दिए जा सकते हैं, जो बीएस6 कम्प्लायंट होंगे। वेन्यू में एक 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 82bhp की पावर और 114Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरा 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 118bhp की पावर और 172Nm टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल इंजन 1.4-लीटर का है, जो 89bhp की पावर और 220Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
गियरबॉक्स
किआ की इस नई एसयूवी के गियरबॉक्स भी वेन्यू से ही लिए जाने की उम्मीद है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल हैं। नई एसयूवी के डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मिल सकता है।
फीचर्स
किआ सेल्टॉस की तरह इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में भी कई कम्फर्ट और लेटेस्ट कनेक्टिविटी फीचर्स मिलने की उम्मीद है। 4-मीटर से छोटी किआ की इस नई एसयूवी में Kia UVO कनेक्टिविटी टेक्नॉलजी मिलेगी। इसके अलावा एसयूवी में ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ और रिमोट ऑपरेशन के साथ क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
Published on:
19 Dec 2019 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
