
नई दिल्ली: मंदी से जूझ रहीं कार कंपनियां बिक्री को बढ़ाने के लिए फेस्टिवल सीजन का पूरा फायदा उठाना चाहती हैं। ऐसे में कार कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए कई आकर्षक ऑफर और डिस्काउंट दे रही हैं। hyundai ने भी अपनी पॉप्युलर कार hyundai Grand i10 पर शानदार ऑफर दे रही है। दरअसल अपने बचे हुए स्टॉक को क्लियर करने के लिए इस कार पर पूरे 95,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इस समय किसी भी छोटी पर मिलने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट माना जा रहा है।
ये है पूरा ऑफर- Grand i10 पर मौजूदा समय में 60,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। कस्टमर्स अगर ICICI बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हुए कार की ऑनलाइन बुकिंग करते हैं तो उन्हें 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
आपको बता दें कि अपने सेगमेंट की ये बेस्ट कारों में से एक है। इसके अलावा ये कार यह पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में आती है। दिल्ली में इस कार की एक्स-शो रूम कीमत 4.98 लाख रुपये से शुरू होती है।
इंजन- ग्रैंड आई10 नियोस में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 82 bhp का पावर और 114 Nm टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन भी 1.2-लीटर का है, जो 74 bhp का पावर और 190 Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रांसमिशन (AMT) के ऑप्शन उपलब्ध हैं। पेट्रोल इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप हैं।
वहीं सेफ्टी के लिए इस कार में रियर पार्किंग सेंसर्स, ड्यूल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल और पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन (पैदल यात्री सुरक्षा) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
माइलेज- कंपनी का दावा है कि पेट्रोल इंजन का माइलेज मैनुअल ट्रांसमिशन में 20.7 किलोमीटर और ऑटोमैटिक वर्जन में 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं डीजल इंजन का माइलेज मैनुअल और एएमटी में 26.2 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Updated on:
04 Oct 2019 02:13 pm
Published on:
04 Oct 2019 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
