1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खतरनाक हो सकती हैं कार से आनें वाली ये आवाजें, कभी न करें नजरंदाज

कार चलाते वक्त कई बार कार से अजीबो-गरीब आवाज आती हैं लेकिन हम उन्हें नजरंदाज कर देते हैं। लेकिन ऐसा करना आपको लिए खतरनाक हो सकता है।

2 min read
Google source verification
car driving

car driving

नई दिल्ली: आपने भी देखा होगा कि कई बार कार स्टार्ट करते ही उसमें से अजीब आवाज आती है। भले ही कार से आने वाली ये आवाजें लांकि ये आवाज लेकिन फिर भी ये सामान्य नहीं है और कार के मालिक को इसकी जांच करनी चाहिए। अगर आपकी कार से इसी तरह की अजीब आवाज आती है तो इन्हें नजरंदाज करने की गलती न करें क्योंकि ये आवाजें आपकी कार की हालत बयान करती है। इसीलिए जरूरी है कि आप जाने कि इन आवाजों का मतलब क्या होता है।

गियर चेंज करते समय जब आएं आवाजें- जब गियर चेंज करते समय कार से आवाज आए तो जान लें कि आपकी कार के क्लच और गियरबॉक्स दोनों में खराबी इसका कारण हो सकती है।

नई Maruti Vitara Brezza का कौन सा वेरिएंट है पैसा वसूल, जानने के लिए पढ़ें कंपैरिजन

स्पीड में चलाने पर आए आवाज-फर्स्ट गियर से दूसरे गियर पर शिफ्ट करने में स्पीड बढ़ाते ही कार आवाज करने लगे तो समझ लो कि कुछ गड़बड़ है। ये आवाजें कार की फैन बेल्ट ढीली या फिर खराब होने की वजह से आती हैं। दरअसल समय के साथ कार की फैन बेल्ट ढीली हो जाती है और कार स्टार्ट करते समय रबड़ से रगड़ लगते समय आवाज करने लगती है। इसके लिए आपको फैन बेल्ट बदलवानी चाहिए।

चीं ची की आवाज- कई बार ब्रेक लगाते समय अजीब तरह की चीं सी आवाज आती है। अगर आपकी कार में भी ये होता है तो जान लें कि कार के ब्रेक शूज खराब हो चुके हैं। जितनी जल्दी हो सकें इन्हें बदलवाएं नहीं तो ब्रेक खराब हो सकते हैं।

Volkswagen ने किया Tiguan की लॉन्चिंग डेट का ऐलान, जानें इस कार के फीचर्स

कार को मोड़ते समय आने वाली आवाजें- एक्सेल से ग्रीस खत्म होने पर कॉम्पोनेंट सूख जाता है और सीवी एक्सेल का खराब कर देता है । जिसकी वजह से कार मोडते समय आवाज आती है। आपको सीवी एक्सेल रिप्लेस करवाना पड़ता है। ऐसी आवाजें आने पर कार में ग्रीस डलवाएं।