6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1 लीटर में 17 किमी चलती है मारुति की ये mpv, खरीदने से पहले जान लें ये फीचर्स

नई XL6 मारुति सुजुकी की प्रीमियम MPV है एक लीटर में यह इंजन 17.99 km की माइलेज निकाल देता है

2 min read
Google source verification
xl6_car.jpg

नई दिल्ली: Maruti Suzuki ने हाल ही में MPV सेगमेंट में Maruti XL6 को पेश किया था ertiga बेस्ड ये 6 सीटर कार mpv सेगमेंट में लोगों के लिए नया टारगेट है । अगर आप भी इस mpv को खरीदने का मन बना रहे हैं लेकिन समझ नहीं पा रहे है कि ये कार आपके लिए खरीदने फायदेमंद होगा या नहीं । इसलिए आज हम आपको maruti xl6 की कुछ ऐसी बातें बताएंगे जो इस कार को खास बनाती है।

फीचर्स- स्टैंडर्ड फीचर्स के अलावा इस कार में सेफ्टी फीचर्स का भी इसमें पूरा ध्यान रखा है। नई XL6 में एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स (EBD), सीट बेल्ट, हाई स्पीड वार्निंग अलर्ट, ड्युअल एयर बैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड फंक्शन जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Dzire और Amaze को टक्कर देगी Renault की नई कार, जानें क्या होगा खास

स्टाइल- नई XL6 मारुति सुजुकी की प्रीमियम MPV है और यह सुजुकी के 5th जनरेशन HEARTECT प्लेटफार्म पर बेस्ड है। ब्लैक इंसर्ट्स इसके रियर लुक को स्पोर्टी बनाते हैं। वहीं इसकी बोल्ड फ्रंट ग्रिल, प्लास्टिक क्लैडिंग और नया बंपर इसे बेहतर लुक देने में मदद करते हैं। इसके साइड में दी गई लाइन अच्छी दिखती है।

इंजन- नई XL6 में 1462cc (BS-6) पेट्रोल इंजन लगा हैं जो 77kw की पावर और 138Nm का टॉर्क मिलता है।इसके अलावा इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और 4 स्पीड AMT गियर बॉक्स का ऑप्शन मिलता है। एक लीटर में यह इंजन 17.99 km की माइलेज निकाल देता है

KTM डीलरशिप से होगी Bajaj Chetak की बिक्री, जनवरी से शुरू होगी डिलीवरी

परफारमेंस- XL6 को सिटी कार बोला जाए तो गलत नहीं होगा। दरअसल 80-100 kmph और की रफ्तार में इसकी स्टेबिलिटी रोड पर बेहतर रही, जबकि 120 और 130 kmph पर भी इंजन रिस्पोंस अच्छा रहा लेकिन फिर केबिन में शोर आने लगता है। इसका स्टेयरिंग लाइट है जिसकी वजह से हैवी ट्रैफिक में यह निराश नहीं होने देती।

1 साल तक रिन्यू नहीं कराया ड्राइविंग लाइसेंस तो दोबारा होगा टेस्ट