
नई दिल्ली: दिवाली के मौके पर हमारे देश में लोग अक्सर कार खरीदते हैं । लेकिन इस बार ऑटोमोबाइल सेक्टर मंदी के दौर से गुजर रहा है लोग नई कारें खरीदने से कतरा रहे हैं। लेकिन एक बात देखने में आ रही है कि भले ही नई कारों की बिक्री उतनी न हो लेकिन यूज्ड कारों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और यही वजह है कि हर कार निर्माता सेकेंड हैंड कार के बिजनेस में अपनी किस्मत आजमा रहा है। ऐसी ही एक जगह जहां आधे से कम कीमत में मारुति की ऑथराइज्ड कारें मिलती हैं वो है maruti True Value. तो अगर आपभी मारुति की अच्छी गाड़ियां कम कीमत में लेना चाहते हैं तो इस सेंटर्स की ओर रूख कर सकते हैं।
ऑल्टो से लेकर सेलेरियो तक मिलती है यहां-
मारुति के इस शोरूम पर आपको ऑल्टो, स्विफ्ट, वैगन-आर और सिलेरियो जैसी पुरानी कारें मिल जाएंगी। यहां पर पुरानी ऑल्टो की कीमत 1.50 लाख रुपये, पुरानी सिलेरियो 2.30 लाख रुपये और स्विफ्ट 1.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। वहीं पुरानी वैगन-आर की शुरुआती कीमत 2.15 लाख रुपये है। चलिए अब हम आपको उन गाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनकी डिमांड काफी ज्यादा है।
Maruti Swift Dzire: देश की बेस्ट सेलिंग एंट्री लेवल सिडान कार डिजायर के डीजल वेरिएंट का सेकेंड मॉडल VDI भी इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी कीमत नई Maruti Alto की कीमत की आधी है। दी गई जानकारी के अनुसार ये कार 2010 का मॉडल है और अब तक ये कार 1,10,823 किलोमीटर चल चुकी है। इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। इसकी कीमत महज 1.50 लाख रुपये तय की गई है।
वैगन आर - मारुति की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक मारुति वैगनआर के पेट्रोल वर्जन का एंट्री लेवल मॉडल LXI भी इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। Truevalue के वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये कार 2013 का मॉडल है और अब तक ये कार 77,110 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। इसकी कीमत महज 2.15 लाख रुपये तय की गई है। इसके साथ आपको 6 महीने की वारंटी और 3 मुफ्त सर्विसिंग भी मिलेगी।
वारंटी के साथ मिल रहीं हैं कारें-
कंपनी पुरानी गाड़ी खरीदने पर 1 साल की वारंटी और 3 सर्विस फ्री देती है। आपको मालूम हो कि यहां मिलने वाली कारों को मारुति खरीदने से पहले टेस्ट भी करती है।
Published on:
17 Oct 2019 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
