चाईबासा। जिला क्षेत्र में इन दिनों इतनी भीषण गर्मी पड़ रह है कि गर्म हवाओं के थपेड़ों के कारण बच्चों की जान पर तक बन आई है। अभी तक जिले में तीन मौतें हो चुकी हैं। इसी क्रम में कक्षा तीन की एक छात्रा ने भी दम तोड़ दिया।
उक्त घटना मनोहरपुर के कूदासाई गांव की है यहां के निवासी मुकेश दास की आठ वर्षीय पुत्री दीपिका रेलवे स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ती थी। 20 अप्रैल को स्कूल से तेज धूप में घर लौटने के दौरान लू की चपेट में आ गई।
परिजनों ने उसे राउरकेला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसी दिन उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को जब उसके परिजन राउरकेला से लौटे तो लोगों को इसकी जानकारी हुई।