16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तिरंगा और भारत के नक्शे में बना ताजिया रहा आकर्षण का केंद्र

ताजिया बैठाने के दौरान मातमी मासेहा पढ़ी गयी जिससे लोगो की आंखे नाम हो गयी

2 min read
Google source verification
up news

तिरंगा और भारत के नक्शे में बना ताजिया रहा आकर्षण का केंद्र

चंदौली. मुहर्रम का त्यौहार जिले में बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। मोहर्रम के दशवें को बहुत ही समय से ताजिया इमामबाड़ा पहुंचा और पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस लिया। बताया जाता है कि मोहर्रम के नवी गुरुवार की रात सभी गांव के चौक पर ताजिया बैठाया गया जहाँ औरतों ने फातेहा पढ़ी और बच्चो ने डंडी खेल कर या हसन या हुसैन की नारे तकबीर किया। ताजिया बैठाने के दौरान मातमी मासेहा पढ़ी गयी जिससे लोगो की आंखे नाम हो गयी।

पूरी रात नौंवानो ने करतब दिखाए और शाम लगभग पांच बजे कस्बा सहित आस पास के कुल ग्यारह ताजिया धानापुर ब्लाक के नरौली स्थित इमामबाड़ा में ठंडा हुई। धानापुर कस्बा में तिरंगे रंग में भारत के नक्शे बने ताजिये का बहुत आकर्षण रहा ताजिये को देख कर नौजवनो में देहप्रेम की भावना बखूबी दिखाई दे रही थी। सर्व धर्म के लोगो ने ताजिया को देखकर युवाओं के सोच की सराहना किया। मोहर्रम के मद्देनजर स्थानीय पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय रही । थानांध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा पूरे पुलिस टीम के साथ पैदल चक्रमण करते रहे साथ ही क्षेत्र के सभी संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात कर नजर बनाए रखे थे। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने तकरीबन एक सप्ताह पहले से ही तैयारी कर लिया था और पीस कमेटी की बैठक कर लोगों को शांति व्यवस्था में पूरी तरह से सपोर्ट करने के लिए कहा था।

सीओ और एसडीएम रहे मौजूद
जमीन संबंधित विवाद के चलते हर साल संवेदनशील रहे क्षेत्र के करी गांव में उपजिलाधिकारी सकलडीहा और क्षेत्राधिकारी त्रिपुरारी पांडेय मौजूद रहे। अधिकारी द्वय के देखरेख में धराव और क़री का ताजिया इमामबाड़ा पहुंचा। बताया जाता है कि कई वर्ष से ताजिया रखकर डंडा खेलने वाले स्थान पर एक व्यक्ति द्वारा अपने नाम पट्टा कराए जाने से हुई विवाद में हर साल प्रशासन को सजग रहना पड़ता है और भारी पुलिस बल तैनात कर ताजिया दफन कराया जाता है।