
फरार गुड्डू पाठक
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के वीआईपी गेट के समीप जी टी रोड पर स्थित पान व्यवसाई जगदीश चौरसिया को गोली मारने के मामले में फरार चल रहे मुख्य अभियुक्त अजय कुमार पाठक उर्फ़ गुड्डू पाठक पर पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। घटना के बाद से ही फरार चल रहे गुड्डू पाठक के जल्द गिरफ्तारी के लिए एसपी द्वारा यह इनाम घोषित किया गया है।
लॉक डाउन के बकाया पांच हजार मांगने पर गुड्डू पाठक ने मारी गोली
पीडीडीयू नगर में चर्चित पान विक्रेता रामजी चौरसिया और उनके भाई जगदीश चौरसिया की दूकान पर 14 जून बुधवार की रात लगभग 11 बजे पान विक्रेता जगदीश द्वारा बकाया पांच हजार का तकादा करने पर दबंग मनबढ़ अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना गावं निवासी अजय कुमार पाठक उर्फ़ गुड्डू पाठक ने अंधाधुंध फायरिंग कर दिया था। जिसमे जगदीश को गोली लगी थी और उनका इलाज वाराणसी स्थित ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद गुड्डू पाठक मौके से फरार हो गया था। पुलिस की कई टीम गुड्डू पाठक की तलाश जुटी हुईं है।
गुड्डू पाठक के गावं और बिहार निवासी शरणदाता को भेजा जेल
पान विक्रेता को गोली मारने के मामले में फरार गुड्डू पाठक को शरण देने के मामले में पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। आरोपी के गावं गोधना गांव निवासी राम जन्म पाठक और बिहार के चैनपुर निवासी श्याम मोहन तिवारी को मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फायरिंग देने के बाद फरार गुड्डू पाठक इन दोनों लोगो के यहां शरण लिए हुए था। लगातार पुलिस फरार अभियुक्त गुड्डू उर्फ़ अजय पाठक की तलाश में छापेमारी में जुटी हुई है।
मुग़लसराय विधायक ने घायल पान विक्रेता का ट्रॉमा सेंटर में जाना हाल
मुगलसराय के बीजेपी विधायक रमेश जायसवाल घायल पान विक्रेता जगदीश चौरसिया का कुशलक्षेम जानने बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। इस दौरान ट्रॉमा सेंटर में भर्ती पान विक्रेता से विधायक ने पूरी घटना की जानकारी ली। विधायक ने घायल पान विक्रेता को आश्वस्त किया की अपराधी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाई होगी और उसके शरणदाताओं को भी पुलिस नहीं छोड़ेगी।
एसपी ने घोषित किया 25 हजार का इनाम
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पान विक्रेता पर जानलेवा हमले के मामले में फरार अभियुक्त अजय कुमार पाठक उर्फ़ गुड्डू पाठक के ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किए गया है। फरार अभियुक्त के खिलाफ पुलिस की कई टीमें लगातार छापेमारी कर रही है। दो शरणदाताओं को पुलिस द्वारा जेल भेजा गया है। फरार गुड्डू पाठक पर इनाम घोषित किये जाने से उसके जल्द पकडे जाने की उम्मीद है।
Published on:
18 Jun 2023 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allचंदौली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
