6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैश वैन से बीच रास्ते में 38 लाख रुपये गायब, हिरासत में लिये गए ड्राइवर समेत चार कर्मचारी VIDEO

बनारस से चंदौली ATM में रुपये डालने जा रही CMS की कैश वैन से गायब हुआ कैश बॉक्स।

2 min read
Google source verification
Cash Missing from Cash Van

कैशवैन से कैश गायब

चंदौली. एटीएम और बैंक में पैसा डालने वाली सिक्योरिटी कंपनी की कैशवैन से 38 लाख रुपये कैश गायब होने का मामला सामने आया है। मामले में कंपनी की ओर से मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। कैश वैन के ड्राइवर सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।


CMS इंफो सिस्टम लिमिटेड की वाराणसी शाखा की एक कैश वैन शनिवार सात अप्रैल की सुबह 10.20 बजे 63 लाख रुपये कैश लेकर बनारस से चंदौली के लिये निकली। यह कैश मुगलसराय और चंदौली के विभिन्न एटीएम में भरना था। कैश वैन UP65BT9589 के बॉक्स में 63 लाख रुपये लेकर कंपनी के चार कर्मचारी गार्ड उग्रसेन कुमार सिंह, कस्टोडियन सत्येन्द्र कुमार सिंह, कस्टोडियन अभिषेक चौबे व ड्राइवर सुरेन्द्र पांडे चंदौली के लिये निकले थे।

दोपहर करीब 3.06 बजे कस्टोडियन सत्येन्द्र कुमार सिंह ने अपने मोबाइल से मैनेजर राकेश सिंह को फोन कर बताया कि बैंक ऑफ इंडिया के मुगलसराय स्थित एटीएम के पास से कैश वैन में रखा रुपयों से भरा बक्सा गायब है। यह सुनते ही मैनेजर के होश उड़ गए। काफी पूछताछ पर मैनेजर को शक हुआ और मामला संदिग्ध मालूम हुआ तो वह खुद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वहां अपने स्तर से छानबीन की। वहां क हालात और उनसे कही जाने वाली बातों ने मामले के संदिग्ध होने के उनके शक का और पुष्ट किया। अपनी एक ब्रांच के अधिकारी रवि प्रकाश को मुगलसराय कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने को कहा।


कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर 38 लाख रुपये के गबन का आरोप कंपनी के ही चार कर्मचारियों पर लगाकर मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने भी तत्काल कार्यवाही करते हुए ड्राइवर सहित चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर इसकी जांच शुरू कर दी।


ब्रांच मैनेजर राकेश सिंह का दावा है कि कर्मचारियों की बातचीत से ऐसा लग रहा है कि कैश बॉक्स गायब कर उन लोगों ने रुपये का गबन कर दिया है। उधर इस पूरे मामले पर कोतवाल शिवानन्द मिश्रा ने बताया कि शनिवार की देर शाम कंपनी ने मुकदमा दर्ज कराया है। चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
by Santosh Jaiswal