25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंदौली

महेंद्र नाथ पाण्डेय के सामने इस मांग को लेकर रो आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मचा हंगामा

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का इस मांग को लेकर हंगामा

Google source verification

चंदौली. आयुष्मान योजना के कार्यक्रम में आशा आगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ के कार्यक्रम में मानदेय की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। कहा कि हम 24 घंटे काम करते हैं लेकिन हमें सिर्फ 2000 मिलता है। कम से कम हमे 10000 मिलना चाहिए। कहा कि महेंद्र नाथ पाण्डेय को हमारे साथ खड़ा होना चाहिए। डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने आश्वासन देते हुए आशा कार्यकत्रियों को शांत कराया।


बतादें कि आयुष्मान योजना का शुभारंभ करने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय देर से कार्यक्रम स्थल पहुंचे। जहां जिले के ग्रामीण क्षेत्र के 01 लाख 37 हजार 400 और शहरी क्षेत्र के 18691 परिवार को इस योजना से लाभान्वित होने की बात कही। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कार्यक्रम स्थल पर मानदेय की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। मौके पर सैयदराजा व मुग़लसराय के बीजपी विधायक मौजूद रहे। लाभार्थियों को योजना से जुड़े पत्र बांटे गए । किसी कारण प्रभारी मंत्री नहीं पहुंच पाए।