चंदौली. हावड़ा से अमृतसर को जाने वाली 13050 हावड़ा अमृतर एक्सप्रेस के एसी कोच के यात्रियों ने मंगलवार की रात मुगलसराय रेलवे स्टेशन जिसका नाम बदलकर अब दीनदयाल उपाध्याय हो गया है जमकर हंगामा किया। उनकी शिकायत थी कि पिछले सात घंटे से उनके कोच में एसी नहीं चल रहा। बच्चों की तबीयत खराब हो गयी। उन लोगों ने रेलमंत्री को ट्वीट भी किया और उसके पहले कोच अटेंडेंट से शिकायत भी की। पर एसी नहीं चला। स्टेशन पर भी एक घंटा हंगामा किया और बाद में उसी हालत में आगे की यात्रा पर चले गए। वीडियो में सुनिये यात्री क्या कह रहे हैं।
By Santosh Jaiswal