मणिपुर में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ में अब तक 54 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। इस हमले में चंदौली के चकिया कोतवाली के रसिया गांव का लाल आलोक राव, जो असम राइफल्स में थे लड़ाई के दौरान सीने में गोली लगने से बुरी तरह से घायल हो गए थे। उनका इलाज के दौरान बुधवार को निधन हो गया।