
वोटिंग चंदौली
चंदौली. सातवें चरण की वोटिंग के पहले उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की पड़ोसी सीट चंदौली में एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां के एक गांव में वोटिंग से पहले ही एक प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा दलित वोटरों की अंगुली पर चुनाव की अमिट स्याही लगा दी गयी। यही नहीं दलित बस्ती में नोट बांटने का भी आरोप लगा है। इसकी जानकारी मिली तो समाजवादी पार्टी और बसपा के कार्यकर्ता गुस्से में आ गए और गठबंधन से सपा प्रत्याशी संजय सिंह चौहान व विधायक प्रभुनारायण यादव के नेतृत्व में अलीनगर थाने पर धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने इसका आरोप बीजेपी समर्थकों पर लगाया। देर रात तक पुलिस के अधिकारी और एसडीएम मौके पर डटे रहे।
मामला चंदौली जिले के अलीनगर थानान्तर्गत ताराजीवनपुर गांव का है। आरोप है कि गांव के पूर्व प्रधान सहित ती लोगों द्वारा दलित बस्ती में वोटरों दोनों हाथों की अंगुली पर अमिट स्याही लगा दी और नोट भी बांटे। थोड़ी ही देर में यह खबर फैली ता तत्काल सपा-बसपा के लोग सक्रिय हो गए। सपा विधायक प्रभुनारायण यादव व गठबंधन प्रत्याशी संजय चौहान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता अलीनगर थाने में धरने पर बैठ गए।
प्रभुनारायण यादव काआरोप था कि अमिट स्याही लगाकर एक प्रत्याशी द्वारा दलित वोटरों को वोट देने से रोकने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने जिले में धड़ल्ले से कई जगह आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया। उन लोगों ने अरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।
ग्रामीणों का आरोप था कि उन्हें 500 रुपये देकर वोट नहीं देने को कहा गया और अंगुली पर स्याही लगा दी गयी। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, बसपा जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान के साथ ही कई नेता व कार्यकर्ता मौके पर जमे रहे। पुलिस भी रात में ही धरना दे रहे सपा-बसपा कार्यकर्ताओं को मनाने में जुटी रही। बता दें कि चंदौली लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्रनाथ पाण्डेय मैदान में हैं, जबकि उनका मुकाबला यहां गठबंधन के सपा उम्मीदवार संजय सिंह चौहान और कांग्रेस गठबंधन की शिवकन्या कुशवाहा से है।
By Santosh Jaiswal
Published on:
19 May 2019 08:27 am
बड़ी खबरें
View Allचंदौली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
