
यूपी में योगी सरकार के आठ साल की उपलब्धियों पर चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा के BJP विधायक सुशील सिंह ने प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह को राणा सांगा प्रकरण पर जमकर लताड़ा। विधायक ने कहा कि सांसद पता नहीं किस सपने में जी रहे हैं, एक क्षत्रिय होकर भी चुपचाप राणा सांगा प्रकरण पर मौन धारण किए हुए हैं।
समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए विधायक सुशील सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी औरंगजेब को मानने वाली है जिसका परिणाम है कि सनातन धर्म के लिए समाजवादी पार्टी में कोई कार्य नहीं किया,वोट बैंक की राजनीति के लिए केवल मस्जिद एवं कब्रिस्तान तक ही सीमित रही। सपा की सरकार में लुट, हत्या, बलात्कार, विधायकों तक की हत्या के बाद भी सपा मुखिया को जू नहीं रेंगती थी। विरोधियों को चैलेंज देते हुए सुशील ने कहा कि वे अपने क्षेत्र में कराए गए काम का रिकॉर्ड रखते हैं। उन पर उनकी उठाने वालों पर मुंह की खानी पड़ेगी।
इस दौरान BJP विधायक ने उत्तर प्रदेश सरकार के आठ सालों की उपलब्धियो का ब्यौरा देते हुए बड़े-बड़े कार्यो के साथ जिले में हुए कार्यों की चर्चा किया,जिले में मेडिकल कॉलेज, इंडो इसराइल सब्जी अनुसंधान,मत्स्य मंडी ,ओवरब्रिज, रिंग रोड हाईवे सहित कई बड़े कार्यो को बताया। इस अवसर पर सकलडीहा के ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह, जिला विकास अधिकारी सपना अवस्थी, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Published on:
29 Mar 2025 09:47 pm
बड़ी खबरें
View Allचंदौली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
