लेकिन सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के नरवन इलाके में जो कि गाजीपुर जनपद से सटा हुआ इलाका है यहां टेल तक पानी नहीं पहुंच पाता। जिससे हर बार इस क्षेत्र में धान की खेती पिछड़ जाती है। लगातार यह समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। जिसको देखते हुए सैयदराजा से भाजपा विधायक सुशील सिंह सिंचाई विभाग और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ नारायणपुर पंप कैनाल का निरीक्षण करने पहुंचे। विधायक को किसानों द्वारा शिकायत मिली थी कि बार-बार लो वोल्टेज के कारण पंप कैनाल पर लगी मशीनें जल जा रही हैं। जिस कारण पूरी क्षमता से पम्प नहीं चल पा रहा है। जिसको देखते हुए मौके पर मौजूद बिजली विभाग के आला अधिकारियों से बीजेपी विधायक ने बात कर निर्बाध अच्छे वोल्टेज की बिजली सप्लाई करने का निर्देश दिया।
विधायक ने बताया कि यहां 25 जून से दो विशाल क्षमता के पम्प शुरू हो जाएंगे। जिससे चंदौली जनपद के 80% किसानों की पानी की मांग समाप्त हो जाएगी। विधायक ने जनपद के किसानों को खुशखबरी देते हुए बताया कि आने वाले 6 महीनों में चंदौली जनपद में नहरो के जरिए टेल तक पूरा पानी मिलेगा। जिससे यहां के किसान अच्छी क्षमता से धान की भरपूर फसल की पैदावार कर पाएंगे और किसानो की पानी की समस्या सदाइत्व के लिए समाप्त हो जाएगी। भाजपा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और सूबे की योगी सरकार किसानों के साथ और किसानों की हर संभव मदद कर रही है।