26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंदौली

Chandauli video: बीजेपी विधायक का दावा, 6 महीने में हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी धान के कटोरे के किसानो की पानी की समस्या

चंदौली के सैयदराजा के बीजेपी विधायक सुशील सिंह ने नारायनपुर पंप कैनाल का दौरा किया। विधायक का दावा है कि जनपद के किसानो की पानी की समस्या 6 महीने में हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी।

Google source verification

लेकिन सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के नरवन इलाके में जो कि गाजीपुर जनपद से सटा हुआ इलाका है यहां टेल तक पानी नहीं पहुंच पाता। जिससे हर बार इस क्षेत्र में धान की खेती पिछड़ जाती है। लगातार यह समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। जिसको देखते हुए सैयदराजा से भाजपा विधायक सुशील सिंह सिंचाई विभाग और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ नारायणपुर पंप कैनाल का निरीक्षण करने पहुंचे। विधायक को किसानों द्वारा शिकायत मिली थी कि बार-बार लो वोल्टेज के कारण पंप कैनाल पर लगी मशीनें जल जा रही हैं। जिस कारण पूरी क्षमता से पम्प नहीं चल पा रहा है। जिसको देखते हुए मौके पर मौजूद बिजली विभाग के आला अधिकारियों से बीजेपी विधायक ने बात कर निर्बाध अच्छे वोल्टेज की बिजली सप्लाई करने का निर्देश दिया।

विधायक ने बताया कि यहां 25 जून से दो विशाल क्षमता के पम्प शुरू हो जाएंगे। जिससे चंदौली जनपद के 80% किसानों की पानी की मांग समाप्त हो जाएगी। विधायक ने जनपद के किसानों को खुशखबरी देते हुए बताया कि आने वाले 6 महीनों में चंदौली जनपद में नहरो के जरिए टेल तक पूरा पानी मिलेगा। जिससे यहां के किसान अच्छी क्षमता से धान की भरपूर फसल की पैदावार कर पाएंगे और किसानो की पानी की समस्या सदाइत्व के लिए समाप्त हो जाएगी। भाजपा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और सूबे की योगी सरकार किसानों के साथ और किसानों की हर संभव मदद कर रही है।