
चंदौली. यूपी के चंदौली जिले में CBI की टीम ने सोमवार की रात में छापा मारा। टीम ने अलीनगर थानाक्षेत्र के साहूपुरी चांदीपुर स्थित शाखा पर छापेमारी की। ब्रांच मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है। खबर लिखे जाने तक टीम की छापेमारी चल रही थी।

बताया जा रहा है कि टीम ने लोनिंग को लेकर किया है। बताया गया है कि चंदौली के खजूर गांव निवासी रामाश्रय सिंह ईशापुर शहाबगंज चंदौली के प्राइमरी स्कूल में प्रधानाचार्य हैं।

उन्होंने अपने किसी जरूरी काम के लिए स्टेट बैंक की शाखा साहुपूरी में मैनेजर से 10 लाख रुपए के लोन की बात की थी। आरोप है कि मैनेजर ने उसके एवज में पांच परसेंट घूस की की डिमांड रख दी।

बात जब रामाश्रय सिंह ने अपने परिजनों को बताया तो स्नातक में पढ़ने वाले उनके पुत्र विष्णु दयाल सिंह ने इस बात की शिकायत इंटेलिजेंस वाराणसी को दी। स्टेट बैंक केंद्र सरकार का मामला होने के चलते मामले को CBI के हवाले किया गया।

सोमवार 26 फरवरी शाम को तकरीबन सात बजे CBI के अधिकारी वहां पहुंचे और बैंक मैनेजर अजय कुमार गोंड को गिरफ्तार कर लिया गया। रात में देर तक सीबीआई की कार्रवाई चलती रही।