
Chandauli News
Chandauli Crime : उत्तर प्रदेश और बिहार बार्डर पर मौजूद चंदौली जनपद की पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जब इलिया थाने की पुलिस ने वध के लिए पश्चिम बंगाल तस्करी कर ले कए रहे 14 गोवंश बरामद किए और तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी पश्चिम बंगाल में इस खेप को बेचने के लिए ले जा रहे थे। गोवंशों को बर्बरता पूर्वक दो मालवाहकों में बांध कर रखा गया था।
एसपी ने दिए हैं आदेश
नवागत एसपी डॉ अनिल कुमार ने हाइवे से होने वाली गोवंशों की तस्करी को रोकने के लिए सभी हाइवे वाले थानों की पुलिस को निर्देश दिए यहीं। इसी निर्देश के क्रम में इलिया पुलिस खरौझा गांव के पास हाइवे पर चेकिंग कर रही थी। इसी बीच बार्डर की तरफ जा रहे दो मालवाहकों को चेकिंग के लिए रोका तो उसमे से उतारकर ड्राइवर और बैठे लोग भागने लगे जिसमे से तीन को पकड़ लिया गया।
तीनों चंदौली के रहने वाले
थाना इलिया के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी रोहित सिनकर निवासी ग्राम लेवा थाना बबुरी, कमला पासी निवासी आरजी खुर्द थाना चकिया और सन्नी देवल निवासी घुरहूपुर थाना चकिया जनपद चंदौली के रहने वाले हैं। इनके पास से एक .315 बोर का तमंचा भी बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों को आईपीसी की धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत जेल भेजा जा रहा है।
Published on:
10 Sept 2023 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allचंदौली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
