22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chandauli Crime : 14 गोवंश लेकर पश्चिम बंगाल जा रहे थे गौ तस्कर, तीन गिरफ्तार

Chandauli Crime : हाइवे से लगातार चंदौली के रस्ते पश्चिम बंगाल को गोवंश की तस्करी की सूचना पर पुलिस की सक्रियता से बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने इलिया थानाक्षेत्र से दो वाहनों से 14 गोवंश बरामद किये हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Chandauli Cow smugglers were going to West Bengal with 14 cattle three arrested

Chandauli News

Chandauli Crime : उत्तर प्रदेश और बिहार बार्डर पर मौजूद चंदौली जनपद की पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जब इलिया थाने की पुलिस ने वध के लिए पश्चिम बंगाल तस्करी कर ले कए रहे 14 गोवंश बरामद किए और तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी पश्चिम बंगाल में इस खेप को बेचने के लिए ले जा रहे थे। गोवंशों को बर्बरता पूर्वक दो मालवाहकों में बांध कर रखा गया था।

एसपी ने दिए हैं आदेश

नवागत एसपी डॉ अनिल कुमार ने हाइवे से होने वाली गोवंशों की तस्करी को रोकने के लिए सभी हाइवे वाले थानों की पुलिस को निर्देश दिए यहीं। इसी निर्देश के क्रम में इलिया पुलिस खरौझा गांव के पास हाइवे पर चेकिंग कर रही थी। इसी बीच बार्डर की तरफ जा रहे दो मालवाहकों को चेकिंग के लिए रोका तो उसमे से उतारकर ड्राइवर और बैठे लोग भागने लगे जिसमे से तीन को पकड़ लिया गया।

तीनों चंदौली के रहने वाले

थाना इलिया के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी रोहित सिनकर निवासी ग्राम लेवा थाना बबुरी, कमला पासी निवासी आरजी खुर्द थाना चकिया और सन्नी देवल निवासी घुरहूपुर थाना चकिया जनपद चंदौली के रहने वाले हैं। इनके पास से एक .315 बोर का तमंचा भी बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों को आईपीसी की धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत जेल भेजा जा रहा है।