
Chandauli Crime News
Chandauli Crime : चंदौली पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए चारों आरोपी मुगलसराय थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं और होम क्रेडिट कंपनी के आईडी पासवर्ड से फायनेंस का डाटा निकालकर फर्जी उज्जवल कार्ड के डाटा से दो मोबाइल खरीदा था और उसे अपने फायदे के लिए बेचा था। इस सम्बन्ध में साइबर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था जिसके बाद पुलिस टीम ने इन्हे धर-दबोचा। फिलहाल सभी को सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है। एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम देने की भी घोषणा की है।
सर्विलांस की सहायता से हुए गिरफ्तार
इस सम्बन्ध में एसपी चंदौली डॉ अनिल कुमार ने बताया कि साइबर टीम और मुगलसराय पुलिस ने मुगलसराय थाने पर दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 281/2023 धारा 419/420/467/468/471 IPC व 66डी आईटी एक्ट से सम्बन्धित चार आरोपियों को गुरुवार दिन में वीआईपी गेट मुग़लसराय से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े आगे आरोपियों ने ठगी कर दूसरे की आईडी पर होम क्रेडिट से लोन लिया और फिर उससे मोबाइल खरीद लिया। इस जुर्म में पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर की सहायता से जितेन्द्र चौहान पुत्र जगदीश चौहान निवासी ग्राम मलोखर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली, आकाश पाण्डेय पुत्र अक्षैवर नाथ पाण्डेय निवासी सेमरा कटेसर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली, शाहिद पुत्र मोहम्मद निजाम निवासी दुलहीपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली और गुलशन पटेल पुत्र मदन मोहन पटेल निवासी चन्धासी वार्ड नं0 4 गिधौली थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली को गिरफ्तार कर लिया।
ऐसे करते थे ठगी
एसपी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अभियुक्त जितेन्द्र चौहान निवासी- ग्राम मलोखर थाना मुगलसराय द्वारा बताया कि मै पहले होम क्रेडिट कार्ड फाइनेन्स कम्पनी में काम करता था। मेरी मुगलसराय में किरन मोबाइल नाम से मोबाइल की दुकान है, जहाँ से मैं लोगों को मोबाइल फाइनेन्स करता था । मेरी मुलाकात आकाश पाण्डेय निवासी- ग्राम सेमरा कटेसर से हुई जो होम क्रेडिट फाइनेन्स कम्पनी में एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत है, इनके द्वारा शनि मोबाइल सेन्टर चकिया से पूर्व उपभोक्ता जिनके द्वारा लोन लेकर लोन का धनराशि जमा किया जा चुका है। उनका होम क्रेडिट फाइनेन्स का आईडी पासवर्ड मुझे चोरी से दिये थे उसी आईडी पासवर्ड के माध्यम से मैं शनि मोबाइल सेन्टर चकिया द्वारा पूर्व में किये गये फाइनेन्स का डाटा प्राप्त किया था।
लिया था आईफोन
जितेंद्र ने आगे बताया कि जिसके आधार पर मंजीत कुमार गौड़ के पूर्व उज्जवल कार्ड का डाटा निकालकर अपने मित्र मोहम्मद शाहिद से फर्जी सिम कार्ड प्राप्त कर, मंजीत कुमार गौड़ के उज्जवल कार्ड डाटा में मोबाईल नम्बर एडिटिंग कर तथा मंजीत कुमार गौड़ के फोटो को मो. रईस के माध्यम से बदलवाकर, हम सभी लोगो द्वारा नया लोन मंदीप कुमार गौड़ के नाम से स्वीकृत कराकर दो एन्ड्रायड मोबाईल ( I PHONE 13 व INFINIX) सैमसंग द फिलिंग मोबाईल मुगलसराय की दुकान से क्रय क्रिया गया तथा बाद में उन दोनो मोबाइलो को आर्थिक लाभ हेतु अन्य लोगो को बेच दिया गया, इसी प्रकार हम लोगो ने लक्ष्मीकान्त विश्वकर्मा नि. ग्राम मझगायी सहरताल थाना नौगढ़ चन्दौली के भी आईडी पासवर्ड के माध्यम से एक एन्ड्रायड मोबाईल (REAL ME) सैमसंग द फिलिंग मोबाईल मुगलसराय से क्रय किया तथा उसको भी आर्थिक लाभ के लिये बेच दिये, उससे मिले पैसे का बटवारा आपस में कर लिया गया ।
Published on:
24 Aug 2023 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allचंदौली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
