19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू का आरोप, बारिश में तड़पकर थाने में मर गए गौवंश, बोली पुलिस

Chandauli News: अलीनगर थाने की पुलिस ने बिहार ले जाए जा रहे गौवंशों को तस्करों से मुक्त कराया था। इसमें से कई गौवंश सोमवार को बारिश में भीगकर तड़प रहे थे।

2 min read
Google source verification
Chandauli Former MLA alleged cows died in the police station after suffering in the rain.

Chandauli Police

Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद के अलीनगर थाने से विचलित करने वाली तस्वीरें सामने आईं हैं। यहां थाने में पिछले दिनों गौतस्कर कराए गए गौवंशों ने रख-रखाव के आभाव में तड़पते हुए देखे गए। इस दौरान पूर्व विधायक और सपा नेता मनोज सिंह डब्लू भी अलीनगर थाने पहुंचे और तस्करी पर लगाम लगाने को सराहा पर गोवंशों के ऐसे रख-रखाव पर सवाल उठाया। एक वीडियो बनाकर उन्होंने गौवंशों को मरा हुआ भी बताया। मनोज सिंह का यह वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ट्रक में मरे हुए थे दो गौवंश

इस सम्बन्ध में जब patrika.com ने पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्लू से बात की तो उन्होंने कहा कि 'सोमवार की सुबह वो कहीं जा रहे थे। उसी दौरान उन्होंने देखा कि थाने में कुछ गौवंश जमीन पर पड़े तड़प रहे हैं। इसपर अंदर गया तो देखा दो गौवंश ट्रक में मरे पड़े थे और जमीन पर गिरे 5 गौवंश तड़प रहे थे। उन्हें देखने वाला कोई नहीं था।'

जिले के 16 थानों पर नहीं है कोई इंतजाम

मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि 'चंदौली जनपद में 16 थाने हैं पर किसी भी थाने पर यह इंतजाम नहीं है की तस्करी के लिए ले जाए जा रहे गौवंशों का रख-रखाव किया जा सके क्योंकि इन गौवंशों को चंदौली से गोरखपुर के आश्रय स्थलों में भेजा जाता है। ऐसे में 24 घंटा और कभी-कभी ज्यादा देर तक थाने में ही इन्हे रहना पड़ता है। ऐसे में एसपी साहब को चाहिए कि वो इनके खाने पीने और डॉक्टर के इंतजाम भी थानों पर करवाएं क्योंकि ये शराब की पेटी नहीं है जो ट्रक में ही रहने दी जाए। ये जानवर हैं और इन्हे भूख प्यास लगती है।

नहीं मरा एक भी गौवंश

वहीं इस सम्बन्ध में जब patrika.com ने अलीनगर थाना प्रभारी से बात की तो उन्होंने कहा कि कोई भी गौवंश नहीं मरा है। अभी गौवंशों को ट्रक से उतारा ही जा रहा है था की पूर्व विधायक आ गए और वीडियो बनाकर चले गए। हमने डॉक्टर बुलाकर चेक करवाया है कोई भी गौवंश नहीं मरा है सभी स्वस्थ हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि आज सुबह ही हमने एक तस्कर को डीसीएम गाड़ी के साथ पकड़ा है जिसमे कुल 23 राशि गौवंश मिले थे जिसमें से दो पहले से मृत मिले हैं। वहीं तड़प रहे गौवंशों का डॉक्टर से चेकअप करवाया तो पता चला की तस्करों ने उन्हें बेहोशी का इंजेक्शन दे रखा था जिससे वो तड़प रहे थे।