24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाइनीज टोकन लेकर डेढ़ करोड़ की डिलीवरी करने जा रहा युवक गिरफ्तार , कारण जानकर हो जाएंगे हैरान

UP News: GRP ने बताया कि बरामद पैसा दिल्ली से हावड़ा ले जाया जा रहा था। पकड़ा गया युवक रुपए से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा पाया है।    

2 min read
Google source verification
Chandauli GRP has arrested a young man with 1.5 crore cash

GRP के साथ ब्लैक टी शर्ट में आरोपी 

पंडित दीनदयाल स्टेशन पर GRP ने डेढ़ करोड़ कैश के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। GRP ने प्लेटफार्म नंबर 3 से यह गिरफ्तारी की है। आरोपी युवक इस पैसे को लेकर दिल्ली से हावड़ा जा रहा था। आरोपी युवक के पास से एक टोकन बरामद हुआ है।

टोकन पर लिखा हुआ है चाइनीज कोड
टोकन के जरिए ही कैश की डिलीवरी होनी थी। इस टोकन पर चाइनीज कोड लिखा हुआ है। ऐसे में शक जताया जा रहा है यह पैसा हवाला का है। GRP ने मामले की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दे दी है। GRP पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने बताया, "सूचना मिली कि ब्रह्मपुत्र ट्रेन में एक युवक करोडो़ रुपये लेकर सफर कर रहा है। इस पर पंडित दीनदयाल स्टेशन पर चेकिंग शुरू कर दी गई। इसी दौरान एक युवक को पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें: रेप के केस निपटाने में UP बना नंबर 1, जानिए CM ने क्या कहा?

जब युवक की तलाशी ली गई तो उसके बैग से डेढ़ करोड़ रुपए कैश बरामद हुए। रुपये के बारे में जाब उससे पूछताछ की गई तो वह जवाब नहीं दे सका। पकड़े गए युवक का नाम रमेश दास है, जो छत्तीसगढ़ का रहने वाला है।

हावड़ा में देनी थी रुपयों की डिलीवरी
चंदौली CO कुंवर प्रभात सिंह ने बताया, “युवक को यह कैश दिल्ली के करोल बाग के आशीष अग्रवाल ने दिया था। इसके साथ युवक को एक टोकन भी दिया था। इसके जरिए इस रुपयों की डिलीवरी हावड़ा में देनी थी। साल 2016 से लेकर अब तक जीआरपी ने 9 करोड़ रुपए की बरामदगी की है।

CO कुंवर प्रभात सिंह ने आगे बताया, यह पहला मौका है, जब इस तरह से कैश की डिलीवरी के लिए टोकन का इस्तेमाल होना पाया गया है। गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है। हर एंगल पर जांच की जा रही है।