18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chandauli News : ग्रेजुएशन एग्जाम में पकड़ाया सॉल्वर, स्कूल प्रबंधन को हुआ शक तो बुला ली पुलिस

Chandauli News : मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने कस्बे के एक कालेज से स्नातक की परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक इलिया का रहने वाला है। फिलहाल उससे पूछताछ हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Chandauli News Solver caught in graduation exam giving in place of someone else

Chandauli News

Chandauli News : प्रतियोगी परीक्षाओं के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने ग्रेजुएट लेवल की परीक्षाओं में भी सॉल्वर पकड़ने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली थानाक्षेत्र के विक्रम सिंह कन्या पीजी कालेज में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे सॉल्वर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कलेज प्रबंधन और परीक्षा रूम में मौजूद अध्यापक को छात्र की हरकत पर शक हुआ जिसके बाद उस बात का खुलासा हुआ। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

स्कूल प्रबंधन जताई शंका

इस सम्बन्ध में मुगलसराय सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि स्कूल प्रबंधन को छात्र पर शक हुआ तो उन्होंने कोतवाली मुगलसराय को सूचना दी। मौके पर कोतवाल दीनदयाल पांडेय और अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे और छात्र से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने असलियत क़ुबूल कर ली। संदिग्ध परीक्षार्थी ने अपना नाम आकाश निवासी कलानी गांव थाना इलिया चंदौली बताया। इसपर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आयी। वही श्रीकांत नामक छात्र के लिए एग्जाम दे रहा था।

चल रही जांच

युवक से पूछताछ की जा रही है। वह किन कारणों और परिस्थितियों में यह परीक्षा दे रहा था। इसके पीछे कोई सॉल्वर गैंग तो नहीं है जो ग्रेजुएट परीक्षा में भी अब हावी हो रहा है। इन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।