12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

चंदौली में तीन शातिर चोर गिरफ्तार

जीआरपी प्लेटफार्म पर चेकिंग में शातिरों के बैग से आभूषण तथा नशीले पदार्थ भी बरामद हुए

2 min read
Google source verification

image

Varanasi Uttar Pradesh

May 04, 2016

thief arrested

thief arrested

चंदौली. मुगलसराय अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे जी एल मीणा के निर्देशन पर बीती देर रात जीआरपी प्लेटफार्म पर चेकिंग कर रही थी चेक करते हुए प्लेटफार्म नंबर सात व आठ नंबर प्लेटफार्म पर पहुंची जहां तीन युवक ट्रॉली बैग लेकर खड़े थे उनसे पूछताछ की गई बैग की तलाशी ली गई तो उसमें गहने व मोबाइल बरामद हो गया।

बता दें कि अपर महानिदेशक के निर्देश पर जीआरपी प्रभारी त्रिपुरारी पांडेय प्लेटफार्म पर चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर सात व आठ के पश्चिमी छोर पर पहुंचे जहां तीन युवक किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे थे। जीआरपी के जवानों ने उन्हें पकड़ा और पूछताछ की तो वे जवाब देने में हिचकिचाने लगे। उनके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें सोने के आभूषण मोबाइल फोन बरामद व उन्हे पकड़ कर थाने लाया गया तो पूछताछ में पता चला कि सारा सामान चोरी का है ये सब ट्रेनों में चोरियां किया करते हैं। पूछताछ में बताया की है हम सभी जीआरपी मुगलसराय, बिहार, इलाहाबाद, बक्सर, आरा, जौनपुर, शाहगंज वाराणसी, चुनार, वाराणसी सिटी तक चोरी, व महिलाओं का पर्स चोरी और लुटने का अपराध करते है और कभी-कभी मुगलसराय से बिहार तक चलकर चोरी व लूट का अपराध करते हैं स्टेशनों पर ट्रेनों में चढ़कर यात्रियों के बैग व मोबाइल लेकर ट्रेन धीमी -धीमी चलते ही उतर जाते हैं। इस संबंध में त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि पकड़े गए तीनों अपराधी सोनू उर्फ शेरू पुत्र निवासी मुस्लिमोहाल मुगलसराय, राकेश उर्फ राका पुत्र निवासी कालिमहाल मुगलसराय, फिरोज पुत्र निवासी मुस्लिमहाल मुगलसराय है। इनके पास से पांच मोबाइल सैमसन मल्टी मिडिया फोन सोने सा ब्रेस्लेट, जंजीर चार, पायल पांच, बिछिया चार ,चांदी ब्रेस्लेट एक दस हजार नगद व 320 ग्राम नशीला पावडर जेवरात लगभग दो लाख पचास हजार का हैं। विरुद्ध धारा 8/20/21 NDPC Act और 379,380,411,413,414, और 401 IPC पर सभी को जिला जेल भेज दिया गया है।