28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोयला लदी ट्रक ने ट्रेलर को मारी टक्कर, ड्राइवर ऐसी जगह फंसा था कि उसे देख सबकी सांसें अटक गयीं

चंदौली जिले के गंजख्वाजा के पास नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा।

2 min read
Google source verification
Road Accident Chandauli

रोड एक्सिडेंट चंदौली

चंदौली. यूपी के चंदौली जिले में नेशनल हाइवे संख्या दो पर कोयदा लदी ट्रक ने किनारे खड़े ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में ट्रक चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया। टक्कर की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग भी घबराकर मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोग ट्रक चालक को निकालने में जुट गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची NHAI की टीम ने घंटे भर की मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से चालक को बाहर निकाला। दर्द से कराह रहे चालक को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया गया। बताया जा रहा हे कि घटना चालक के झपकी आ जाने के चलते हुई।

जानकारी के मुताबिक झारखंड से कोयला लेकर एशिया की सबसे बड़ी कोल मंडी चंधासी के लिए जा रही ट्रक सदर कोतवाली क्षेत्र के गंज ख्वाजा गांव के समीप नेशनल हाईवे 2 पर सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गई। घटना के बाद ट्रक चालक 35 वर्षीय मोहम्मद अरशद ट्रक केबिन में बुरी तरह फंस गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल घटना की सूचना पुलिस के साथ ही एनएचआई को दी। मौके पर इकट्ठे लोग राहत बचाव कार्य में जुट गए।

सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची NHAI की पेट्रोलिंग टीम JCB और क्रेन की मदद से ट्रक के केबिन में फंसे ट्रक चालक को निकालने में जुट गयी। लगभग एक घंटे की मशक्क्त के बाद ट्रक की केबिन का अगला हिस्सा क्रेन से खींचकर चालक को बाहर निकाला गया और तत्काल 108 एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में भर्ती ट्रक चालक की स्थिति अब सामान्य बतायी जा रही है। उसके बाएं पैर में चोट आई है।

जिला अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। बता दें कि सोमवार की पूरी रात और मंगलवार सुबह आठ बजे तक नेशनल हाइवे दो पर गाड़ियों का रेला लगा रहता है। सौभाग्य रहा कि घटना के समय ट्रक की रफ्तार कम थी अन्यथा इस घटना के कारण नेशनल हाईवे 2 पर बड़ी घटना हो सकती थी।

By Santosh jaiswal