
,,क्षतिग्रस्त हुआ कंटेनर मालगाड़ी
डीडीयू जक्शन और गया रेल रुट पर सोमवार की सुबह लगभग चार बजे कंटेनर मालगाड़ी से बिहार के कर्मनाशा रेलवे स्टेशन के समीप गया से डीडीयू जक्शन की तरफ आ रही कंटेनर मालगाड़ी से दो कंटेनर बोगी अचानक रेलवे ट्रैक पर गिर गए। तेज रफ्तार मालगाड़ी से गिरे कंटेनर ने बिजली के खम्भे को छतिग्रस्त कर दिया और अप और डाउन रेल लाइन के ऊपर गिर गया। जिस कारण रेल परिचालन ठप हो गया।
देश के सबसे व्यस्ततम हावड़ा नयी दिल्ली रेल रुट पर हुआ हादसा
देश के सबसे व्यस्ततम हावड़ा नयी दिल्ली रेल रुट पर मालगाड़ी के दुर्घटना ग्रस्त होने की सुचना मिलते ही पीडीडीयू रेल मंडल में हड़कमप मच गया। आनन फानन में रेल अधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। वही रेल ट्रैक मरम्मत के लिए पीडीडीयू जक्शन से दुर्घटना रहत यान को भी रवाना किया गया। मौके पर पहुंचे रेलकर्मी युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य में जुट गए।
रेलवे ट्रैक पर गिरी दो कंटेनर बोगी
रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे और पीडीडीयू जक्शन से मंगाई गयी जेसीबी से रेलवे ट्रैक पर गिरे कंटेनर बोगी को पटरी से हटाया गया। उसके बाद क्षतिग्रस्त विद्युत पोल को ठीक करने में रेलवे के कर्मचारी जुट गए। गनीमत यह रही कि जो मालगाड़ी गया से पीडीडीयू की तरफ जा रही थी। वह पूरी तरह से खाली थी और उस पर खाली कंटेनर लदे हुए थे। इसलिए बड़े पैमाने पर नुकसान होने से बच गया।
पीडीडीयू जक्शन गया रेल रुट पर छह घंटे ठप रहा रेल परिचालन
सुबह चार बजे के आसपास हुई इस मालगाड़ी दुर्घटना के कारण हावड़ा से नई दिल्ली और नई दिल्ली से हावड़ा रेल रुट पर ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया। इस कारन दर्जनों मेल एक्सप्रेस ट्रेन जहां की तहां खड़ी हो गयी। रेल कर्मी लगातार लगे रहे। सुबह नौ बजे के पहले डाउन लाइन पर परिचालन शुरू करा दिया गया। वही सुबह 10 बजे के लगभग क्षतिग्रस्त बिजली के खम्भे और तार की मरम्मत कर अप रेल लाइन पर भी रेल परिचालन सुचारु करा दिया गया।
घटना स्थल पर पहुंचे पीडीडीयू नगर रेल डिवीजन के डीआरएम
मौके पर पहुंचे पीडीडीयू नगर रेल मंडल के रेल प्रबंधक DRM राजेश कुमार ने घटना स्थल पर मौजूद रेल अधिकारियो से घटना के संबंध में जानकारी ली। पीडीडीयू रेल प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि सुबह चार बजे के आसपास मालगाड़ी से दो कंटेनर बोगी रेलवे ट्रैक पर गिर गया था। जिससे बिजली का खम्भा और तार क्षतिग्रस्त हो गए थे। क्षतिग्रस्त खम्भे और तार की मरम्मत कर सुबह लगभग 10 के रेल परिचालन पूरी तरह बहाल कर दिया गया है। ऐहतियात के तौर पर मालगाड़ी का बारीकी से निरिक्षण भी किया गया। फिर मालगाड़ी को रवाना कर दिया गया।
Published on:
22 May 2023 08:37 pm
बड़ी खबरें
View Allचंदौली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
