28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हुड़दंग करने से रोकने पर मिली मौत की सजा, मारपीट में घायल व्यक्ति की मौत

चंदौली के चकिया में मंगलवार की रात होली की पूर्व संध्या पर शराब के नशे में हुड़दंग कर रहे कुछ युवको को मना करने पर दो पक्षों मे जमकर मारपीट हो गई। जिसमे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल रामनरेश की वाराणसी ट्रामा सेंटर में बुधवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गयी।

3 min read
Google source verification
,

,गावं में पहुंची चकिया पुलिस 

चंदौली के चकिया में मंगलवार की रात होली की पूर्व संध्या पर शराब के नशे में हुड़दंग कर रहे कुछ युवको को मना करने पर दो पक्षों मे जमकर मारपीट हो गई। जिसमे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल रामनरेश की वाराणसी ट्रामा सेंटर में बुधवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गयी। मामले मे पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है | जबकि बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है |


दरअसल, चकिया कोतवाली क्षेत्र के लतीफ शाह गावं में मंगलवार की देर रात शराब के नशे में धुत्त कुछ युवक पहुंचे और तेज़ आवाज में डीजे बजाकर हुड़दंग करने लगे | इस दौरान ग्रामीणों ने जब युवको को मना किया तो वो मारपीट पर उतारू हो गए | इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। जिसमें लतीफ़ शाह गावं निवासी रामनरेश गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद रामनरेश की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।

इलाज के दौरान हुई रामनरेश की मौत


वाराणसी ट्रामा सेण्टर में इलाज के दौरान बुधवार की सुबह रामनरेश की मौत हो गई। रामनरेश कि मौत कि जानकारी होते ही ग्रामीणों में आक्रोश फ़ैल गया। पुलिस महकमे को जब रामनरेश की मौत की जानकारी मिली तो हड़कंप मचा गया | सुबह सुबह एएसपी सहित भारी पुलिस फोर्स गावं मे पहुंची ताकि गावं का माहौल न बिगड़ने पाये ।

मृतक की बेटी ने की फांसी की मांग


मृतक रामनरेश की बेटी शालिनी ने बताया कि उसके पिता रामनरेश अंडा लेकर आ रहे थे | पीछे से अरमान मेरे पापा को मारकर भाग गया | चकिया का रहने वाला है अरमान उसके साथ तीन चार लोग मिलकर मेरे पापा को मारे हैं | शालिनी ने मांग की है कि पापा के हत्यारों को फांसी चढाया जाए |


एएसपी ने की गिरफ्तारी की पुष्टि


घटना को लेकर पुलिस ने बयान जारी किया जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती ने बताया कि दो पक्ष शराब पीकर आपस में झगड़ गए। जिसमे रामनरेश, विमलेश यादव व अरमान मारपीट में घायल हो गए। रामनरेश को गंभीर चोट आई चकिया में प्राथमिक उपचार करा कर के डॉक्टर ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया । कल शाम को ही मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।


आज इलाज के दौरान रामनरेश की ट्रामा सेंटर में मौत हो गई है। इसमें आरोपी विमलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है | जबकि मुकदमा की विवेचना के दौरान कुछ लोगों को हिरासत में लेकर के पूछताछ की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Story Loader