28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अपने पैतृक गांव चंदौली पहुंचे, देशवासियों को नव वर्ष की दी बधाई

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह देश वासियों और भारतीय सेना को नए साल की बधाई दी। वे अपने गांव चंदौली पहुंचे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
rajnath_singh.jpg

देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज चंदौली जिले के अपने पैतृक गांव पहुंचे। राजनाथ सिंह के भाभी का आज तेरहवीं संस्कार का कार्यक्रम उनके गांव भभौरा में है। मीडिया से बात करते हुए राजनाथ सिंह ने नये साल पर देशवाशियो के साथ सेना के जवानों को बधाई दी है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “देश की सेना का मनोबल बहुत ही ऊंचा है। देश की सीमाएं भी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। जब भी अवसर आया, हमारे देश की सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया है। सेना की जितनी भी सराहना की जाए वह कम है।”

यह भी पढ़ें: UPSI Result 2022: UPSI का जारी किया रिजल्ट, 1329 अभ्यर्थी हुए पास

सीएम योगी और पीएम मोदी की तरीफ राजनाथ सिंह

दुनिया भर में तेजी से फैल रहे कोरोना पर राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह सजगता दिखाई है। इसके अलावा उन्होंने कुछ त्वरित फैसले किए हैं। उसके परिणाम स्वरूप जो वैश्विक स्तर के संगठन है वह भारत की भूमिका की सराहना कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारी उत्तर प्रदेश की सरकार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बहुत ही अच्छा काम कर रही है।

रक्षा क्षेत्र में भारत बन रहा है आत्मनिर्भर

राजनाथ सिंह ने कहा, “भारत रक्षा क्षेत्र में भी अब बहुत तेजी के साथ आत्मनिर्भर बन रहा है। हमारा डिफेंस का प्रोक्योरमेंट बजट है। उसमें अगर 68% की यदि खरीद होगी तो दुनिया के दूसरे देशों के बने हुए प्लेटफार्म, दूसरे देशों में बने गन वेपंस और फायर आर्म्स की जरूरत नहीं होगी। भारतियों के हाथों से बनाए गए सामग्रियों की खरीद होगी।”

यह भी पढ़ें: शफीकुर्रहमान बर्क बोले- बीजेपी को निकाय चुनाव कराने से लग रहा है डर

Story Loader