
सोनभद्र के निलंबित सीएमओ डॉ रमेश सिंह ठाकुर
यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सोनभद्र के सीएमओ रमेश सिंह ठाकुर को निलंबित कर दिया है | डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर इस कार्रवाई की जांनकारी दी | पीसीपीएनडीटी एक्ट और शासकीय प्रावधानों का उल्लंघन, अपने दायित्वों में लापरवाही बरतने के मामले में डिप्टी सीएम ने ये कार्रवाई करते हुए चेताया है की लापरवाही कत्तई बर्दास्त नहीं की जायेगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी।| सोनभद्र सीएमओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के संबंध में डिप्टी सीएम ने प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य को आदेश दिया है |
6 फरवरी को सोनभद्र दौरे पर आये डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया था समीक्षा बैठक
उपमुख्यमंत्री व यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सीएम बृजेश पाठक ने बीते 6 फरवरी को सोनभद्र जनपद का दौरा किया था | डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ओबरा बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे | इस दौरान डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जनपद स्वास्थ्य महकमे की समीक्षा बैठक भी की थी।
समीक्षा बैठक में जिले के स्वास्थ्य विभाग में तमाम अनियमितताएं सामने आई थी | यही नहीं सोनभद्र जनपद में चल रहे निजी नर्सिंग होम द्वारा पीसीपीएनडीटी एक्ट का साफ तौर पर उल्लंघन किया जा रहा था | जबकि इसकी जानकारी स्वास्थ्य महकमे को पहले से ही थी | लेकिन इस संबंध में उचित कार्रवाई नहीं की गई |
सोनभद्र में अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम के बारे में डिप्टी सीएम को मिली थी शिकायत
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों ने जनपद में बड़े पैमाने पर बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम और अवैध क्लिनिक के बारे में सवाल पूछा था | जिस पर डिप्टी सीएम ने इस संबंध में पत्रकारों से जानकारी भी ली थी | सोनभद्र दौरे के दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने 19 शिकायतों का संज्ञान लिया | इस मामले में जांच के उपरान्त सोनभद्र मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ आर एस ठाकुर को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया |
डिप्टी सीएम द्वारा सीएमओ को निलंबित करने का आदेश जारी होते ही महकमे में मचा हड़कंप
शनिवार की देर शाम उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा अपने ट्वीटर हैंडल पर सोनभद्र के सीएमओ के निलंबित करने का आदेश जारी किया | कड़ी कार्रवाई की जानकारी होते ही सोनभद्र के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया | डिप्टी सीएम ने आदेश में साफ़ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी भी तरह की अनियमितता और लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शासकीय दायित्वों का निर्वहन न करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी |
Updated on:
19 Feb 2023 10:10 am
Published on:
19 Feb 2023 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allचंदौली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
