
DRM inspection
चन्दौली. मंडल रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना ने शुक्रवार को मुगलसराय रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर, यात्री हाल और स्टेशनों पर मौजूद खान पान स्टालों को देखा। इस दौरान फूल स्टालों पर साफ सफाई का विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया। बाद में प्लेटफार्म संख्या दो पर ठेके पर साफ सफाई कर रहे मजदूरों संग बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने सुपरवाइजर को बुलाकर मजूदरों को सेफ्टी गार्ड, यूनिफार्म पहना कर साफ सफाई कराने का निर्देश दिया।
सुबह दस बजे डीआरएम पंकज सक्सेना अकेले ही स्टेशन पर पहुंच गए। डीआरएम के स्टेशन पर पहुंचते ही खलबली की स्थिति हो गई। उन्होंने सबसे पहले सर्कुलेटिंग एरिया और यात्री हाल को देखा। यहां साफ सफाई की उचित व्यवस्था का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने बारी बारी से सभी प्लेटफार्मों को देखा। यहां यात्री सुविधाओं, पेयजल, बैठने की व्यवस्था, साफ -सफाई की स्थिति को देखा। इसके बाद डीआरएम ने स्टेशन निदेशक हिमांशु शुक्ला के साथ सभी स्टेशनों के फूड स्टालों पर पहुंच कर वहां की साफ सफाई, खाने की गुणवत्ता, कर्मचारियों के परिचय पत्र आदि की जांच की। उन्होंने फूड स्टाल संचालकों को जनता मिल रखने का विशेष निर्देश दिया। यही नहीं स्टाल पर मौजूद सामान की मूल्य तालिका के साथ जनता मिल की मूल्य तालिका भी अवश्य रूप से अंकित करने का निर्देश दिया। चेतावनी दी कि खाने की गुणवत्ता खराब मिली अथवा यात्रियों से ओवरचार्जिंग की गई तो कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने स्टालों के सभी कर्मियों को अपना परिचय पत्र अवश्य रूप से साथ रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर मरम्मत के दौरान फैले कूड़ा करकट पर नाराजगी जताई और इसे साफ कराने का निर्देश दिया मंडल अभियंता मुख्यालय को दिया। इसी तरह पार्सल आफिस में फैले सामान को देख कर नाराजगी जताई और समय समय पर यहां के सामान को गोदाम में रखने का निर्देश दिया।
बाद में सफाई कर्मियों संग बैठक कर उनको मिलने वाले मानदेय, सुविधाओं के बारे में पूछताछ की। उन्होंने सुपरवाइजर को बुलाकर कर्मियों को ग्लब्स, जूते, यूनिफार्म देने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी कर्मियों को परिचय पत्र देने और कर्मियों को परिचय पत्र साथ रखकर काम करने का निर्देश दिया।
Published on:
26 May 2018 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allचंदौली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
