चंदौली. पारिवारिक विवाद कब कौन सा रूप ले ले कहा नहीं जा सकता। पर परिवारिक विवाद में बाप बेटे का क़ातिल बन जाए ऐसा यदा-दा ही सुनने को मिलता है। ताजा मामला मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र का है जहां शराब के नशे में एक पिता ने अपने ही बेटे की नृशंस हत्या कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं फरार पिता की तलाश जारी है।
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के महाबलपुर गांव में चले आ रहे पारिवारिक झगड़े ने बीती रात खूनी रूप अख्तियार कर लिया। शराब के नशे में धुत आक्रोशित पिता ने सोए हुए अपने 25 वर्षीय बेटे के चेहरे पर बांस के डंडे से ताबड़तोड़ कई बार वार किया। हमले में उसके सगे बेटे का चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। चीख पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और यह घटना देखकर सन्न रह गए।
परिजनों में कोहराम मच गया चारों तरफ रोना-पीटना शुरू हो गया। घटना को अंजाम देकर पिता फरार हो गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस हत्यारे पिता की तलाश में जुट गई है। बड़ी बात ये है की बाप बेटे में चल रहा है कई दिनों से विवाद खूनी अंजाम तक पहुंच जाएगा किसी ने यह सोचा नहीं था।
By Santosh Jaiswal