चंदौली. बिहार में शराब बन्दी के बाद अवैध शराब की तस्करी चरम पर पहुंच गई है। आए दिन देशी और विदेशी शराब की खेप पकड़ी जा रही है। चंदौली बॉर्डर तस्करों के लिये आसान रास्ता बन गया है। शनिवार को भी पुलिस ने सैय्यदराजा थानाक्षेत्र के कुम्भापुर गांव के पास एनएच 2 पर विदेशी शराब की बड़ी खेप पकड़ी, जो पंजाब से लाई गई थी और बिहार ले जाई जा रही थी। एक दिन के अंतराल पर चंदौली जिले की सैयदराजा पुलिस ने विदेशी शराब की यह दूसरी खेप पकड़ी है। पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक 216 बोतल विदेशी शराब की पकड़ी गई है, जो एक मार्शल जीप से पंजाब से लाई गई थी और बिहार ले जाई जा रही थी।