
आरपीएफ
चंदौली. अलीनगर थाना क्षेत्र के प्लांट डिपो परशुरामपुर गांव में रेलकर्मचारी की पत्नी के साथ ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने खुद को आरपीएफ अधिकारी बता महिला के घर में घुस गया और धोखे से रेलकर्मी की पत्नी लाखों की ठगी कर फरार हो गया।
बता दें कि महिला घर में अकेले थी ठग ने महिला को भरोसा दिलाते हुए कहा कि रेलवे कारखाने में चोरी हुई है जिसके जुर्म में rpf द्वारा उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। कहा कि आरपीएफ कभी भी आपके घर में छापा मार सकती है और घर में कैश मिला तो आपके पति कानूनी शिकंजे में बुरी तरह फंस सकते हैं। जिसे सुनकर पत्नी घबड़ा गई और घर में रखा 45 हजार कैश और लगभग 2 लाख के जेवरात सहित जरूरी दस्तावेज ठग के हाथों में दे दिया जिसे लेकर ठग फरार हो गये। घटना के बाद पति घर आया तब पत्नी पति को अपनी पूरी आपबीती सुनाई जिसे सुनकर पति के होश उड़ गए।
Published on:
07 Jul 2018 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allचंदौली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
