चकिया कोतवाली के वनभीषमपुर गांव के समीप मंगलवार की देर शाम बारातियों को लेकर जा रही ट्रैक्टर मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबकर एक दर्जन बाराती बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और ट्राली के नीचे दबे लोगो को बाहर निकाला। घायलों में एक की मौके पर मौत हो गई वहीं दूसरे घायल की इलाज के दौरान चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में मौत हो गयी। जब की एक की हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।