
Chandauli News
Chandauli News: चंदौली जनपद के पुलिस लाइन के सामने वाराणसी-कोलकाता हाईवे पर चलती ट्रक आग का गोला बन गई। ट्रक के केबिन में आग लगने से ट्रक रोक कर फ़ौरन ही चालक और खलासी ट्रक से बाहर कूदे और फरार हो गए। वहीं हाईवे पर ट्रक में आग की सूचना पर पहुंची फायर सर्विस की गाड़ी ने पुलिस की मदद से आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया पर तब तक ट्रक का केबिन जलकर खाक हो चुका था।
बिहार जा रहा था कोयले से भरा ट्रक
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाईवे से एक तिरपाल बंधा ट्रक कोयला लेकर बिहार की तरफ जा रहा था। अचानक पुलिस लाइन के सामने ट्रक के केबिन में आग लग गई। केबिन से धुंआ ट्रक खड़ी कर उससे कूद गए और फरार हो गए। कुछ ही मिनटों में आग ने ट्रक के केबिन को घेर लिया और लपटें निकलने लगीं।
सूचना पर पहुंची फायर सर्विस की गाड़ी
आग की सूचना पर फ़ौरन ही घटनास्थल पर दमकल पहुंचा और आग पर काबू पाना शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और दमकल कर्मियों आग काबू पा लिया। सदर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रक के केबिन में आग लगने की आशंका है। चालक फरार है।
Published on:
02 Oct 2023 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allचंदौली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
