
Fraud in Online Mobile Purchase
चंदौली. ऑनलाइन खरीदारी में धोखाधड़ी का एक और मामला गुरुवार को प्रकाश में आया। ऑनलाइन मोबाइल की खरीदारी करने के बाद युवक ने जब डाक से आए पार्सल को खोला तो उसमें मोबाइल की जगह मूर्तियां निकली। इसकी जानकारी जब लोगों को हुई तो भारी भीड़ जुट गयी। आनलाइन सामान बेचने वाली कम्पनी से ठगी का शिकार हुए युवक ने कोतवाली पहुंचा कर मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई।
नगर निवासी अनस अली की माने तो ऑनलाइन सामान बेचने वाली कम्पनी न्यू गैलेक्सी इंटरप्राइजेज से बीते दिनों एक कर्मचारी का फोन आया, उसने कहा कि वेबसाइट द्वारा ब्रांडेड कंपनी के मोबाइल फोन की खरीद पर भारी छूट दी जा रही है। कम्पनी द्वारा भारी छूट देने के आफर पर उसने उक्त वेबसाइट पर जाकर मोबाइल बुक कर दिया। इसके बाद गुरुवार को उसे डाकघर से सूचना मिली कि उसका पार्सल आया हुआ है। डाकघर पहुंचे युवक ने निर्धारित चार हजार रुपये अदा कर पार्सल प्राप्त किया।
पार्सल खोलते ही उड़ गए होश
अनस अली का कहना है कि उसने जब कंपनी की ओर भेजे गए पार्सल को खोला तो उसके होश उड़ गए। कंपनी द्वारा मोबाइल के डिब्बे में दो मूर्तियां पार्सल की गई थी। जबकी, उसने चार हजार रूपए में मोबाइल बुक किया था। इसके बाद खुदको ठगा महशूस करते हुए अपने दोस्तों व आसपास के लोगों को बतायी। और कोतवाली पहुंचकर पुलिस को धोखाधड़ी के इस मामले से अवगत कराने के बाद उक्त कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी।
उप्र संभागीय परिवहन विभाग ने ओवरलोड सात वाहनों को किया सीज
चंदौली. उत्तर प्रदेस संभागीय परिवहन विभाग की टीम ने गुरुवार को ओवरलोड वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए सात वाहनों को सीज कर दिया। इस दौरान लगभग एक लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई। एआरटीओ विजय प्रकाश सिंह ने बताया कि सीज किए गए सभी वाहन बालू और गिट्टी के थे।
Published on:
12 Jan 2018 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allचंदौली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
