29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी अस्पताल के बेड पर आराम फरमा रहा कुत्ता

चंदौली जिले के शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुत्ता अस्पताल के बिस्तर पर आराम फरमा रहा है। कुत्ते का वीडियों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
dog_1.png

सीएमओ का बयान होगी सख्त कार्रवाई
चंदौली के सीएमओ डॉ. युगल किशोर राय ने बताया, "मैंने यह वीडियो देखा है। मैं तत्काल इसकी जांच करा रहा हूं। जांच के बाद जो भी व्यक्ति इसके लिए दोषी पाया जाएगा, चाहे वह अधिकारी हो या कर्मचारी हो, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की घटनाएं बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है।

समय पर मरीजों को नहीं मिलते बेड
अस्पताल में बेड तो है, लेकिन यहां आवारा कुत्तों का कब्जा हो गया है। ऐसे में अस्पताल आने वाले मरीजों और यहां काम करने वाले लोगो मे डर बना रहता है। जिससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

बेहतर सुविधा के लिए खुला था केंद्र
यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली जिला मुख्यालय से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर है। किसी जमाने में यह इलाका नक्सल प्रभावित माना जाता था। यहां नक्सली गतिविधियां जोरों पर थीं। इस इलाके में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का बनाया था। जिसके निर्माण से लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दी जा सके।

Story Loader