19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

chandaulinews: महीने से गुम 75 मोबाईल को खोजकर जीआरपी ने लौटाया,लोगो ने कहा थैंक्यू जीआरपी

चन्दौली के पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन जीआरपी ने ट्रेन यात्रा के दौरान गुम हुए 12 लाख रूपये से अधिक कीमत के 75 मोबाइल को बरामद कर लोगों को लौटा दिया।अपना मोबाइल पाकर लोगों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। मोबाइल वापस पाने वाले लोगो ने कहा थैंक्यू जीआरपी।

2 min read
Google source verification
chn_3.jpg

,,डीडीयू जीआरपी  द्वारा बरामद किया गया मोबाईल 


दरअसल, रेल यात्रा के दौरान कई यात्रियों ने मोबाइल गुमशुदगी की रिपोर्ट जीआरपी डीडीयू थाने में दर्ज कराई थी। जिसको लेकर जीआरपी टीम लगातार काम कर रही थी। प्रयागराज जीआरपी अनुभाग के अंतर्गत आने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन जीआरपी द्वारा प्रयागराज सर्विलांस टीम की मदद से 75 मोबाइल बरामद किए गए।

बरामद मोबाइल के मालिकों को चिन्हित कर जीआरपी ने डीडीयू जंक्शन थाने पर बुलाकर उनको उनका मोबाइल सौप दिया । जिसमें कई लोग बिहार के भी निवासी बताए गए है जिनो जीआरपी ने मोबाईल सौपा है । अपना मोबाइल पाकर लोग काफी खुश दिखे।

मोबाइल मिलने पर लोगो ने कहा थैंक्यू जीआरपी


मोबाइल वापस पाने की खुशी लोगो के चेहरे पर साफ दिखी। बिहार के कैमूर की पायल कुमारी ने बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं था कि उनका खोया हुआ मोबाइल वापस मिल जाएगा। अपना खोया मोबाइल पाकर उन्हें काफी खुशी है। मोबाईल वापस मिलने पर प्रियंका ने डीडीयू जीआरपी धन्यवाद बोला और आभार जताया।

12 लाख कीमती के मोबाईल बरामद


मोबाईल बरामदगी को लेकर डीडीयू जंक्शन जीआरपी प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि गुमशुदगी केव विभन्न मामलो से जुड़े कुल 75 मोबाइल बरामद किये गये हैं। जिनकी कीमत 12 लाख से अधिक बताई गई है। प्रयागराज सर्विलांस टीम की मदद से ये मोबाईल बरामद किये गए है। वहीं जिनका मोबाइल था उनको जीआरपी थाने पर बुलाकर सौंप दिया गया है।