जानकारी के अनुसार अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघिताली गांव के पास बिहार से वाराणसी की तरफ जा रही गाजियाबाद नंबर की एक टाटा हैरियर कार तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित हो गई और अपने आगे चल रही डंफर ट्रक के पीछे जा घुसी।जबरदस्त टक्कर के कारण कार आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार चला रहा है युवक उसमें बुरी तरह फंस गया। मौके पर पहुंची पुलिस और NHAI की टीम ने एक घंटे के कड़ी मसक्क्त के बाद कार में फसें कार चालक के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक यूपी के झांसी जिले का निवासी बताया गया। एनएचएआई के पेट्रोलिंग कर्मचारी ने बताया कि पेट्रोलिंग टीम को सूचना मिली कि सिंघिताली गांव के पास एक्सीडेंट हो गया है। हम लोग मौके पर पहुंचे कार ट्रक के पीछे जा घुसी थी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। शव को निकालकर NHAI के एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया है। नेशनल हाईवे 2 पर यातायात सुचारू है कोई दिक्कत नहीं है।