
Chandauli News
चंदौली। डीडीयू रेलवे स्टेशन पर जीआरपी लगातार अपराध और अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में बिहार से खरीद कर दिल्ली और पंजाब प्रांत में असलहा तस्करी करने वाले एक तस्कर को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार असलहा तस्कर के पास से 3 पिस्टल बरामद हुई है। फिलहाल जीआरपी ने उसे सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया है।
प्लेटफार्म नंबर 3/4 से हुई गिरफ्तारी
इस संबंध में डीडीयू जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि अपराधा और अपराधियों की रोकथाम के लिए लगातार डीडीयू जीआरपी प्रयासरत है। सभी प्लेटफॉर्म्स पर औचक चेकिंग के साथ ही साथ गश्त की जाती है। इसी क्रम में पैलटफार्म नंबर 3/4 पर गश्त के दौरान संदिग्ध युवक से पूछताछ और तलाशी ली गई तो उसके पिट्ठू बैग से तीन देशी पिस्टल .32 बोर बरामद हुई।
बिहार से दिल्ली और पंजाब तक होती है तस्करी
पकड़े गए असलहा तस्कर अब्दुल अहद उर्फ वाहिद निवासी निवासी राहुल चौराहा डिहवा थाना कोतवाली नगर जिला सुल्तानपुर ने पूछताछ में कई अहम् राज उगले हैं। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि तस्कर वाहिद ने बताया कि असलहों को बिहार के अलग-अलग स्थान से खरीदा गया है और इनकी सप्लाई दिल्ली से पंजाब तक की जाती है।
15 मुकदमें हैं दर्ज
जीआरपी प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए तस्कर के ऊपर हत्या, गैंगेस्टर और आर्म्स एक्ट सहित कुल 15 मुकदमें सुल्तानपुर, आजमगढ़ और गाजीपुर में दर्ज यहीं। असलहा तस्करी के नेक्सेस के बारे में अभियुक्त से पूछताछ की गई है। फिलहाल उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है।
Published on:
19 Oct 2023 09:01 am
बड़ी खबरें
View Allचंदौली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
