
Pakodi Lal Kol
सोनभद्र. यूपी में बीजेपी के सहयोगी दल अपना दल (एस) ने रॉबर्ट्सगंज से अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। पार्टी के बड़े नेता और पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल को अपना दल (एस) ने टिकट दिया है। गठबंधन के तहत अपना दल (एस) को दो सीटें मिलीं थी। इसमें मिर्जापुर से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को टिकट मिला है। पकौड़ी लाल कोल अब भारतीय जनता पार्टी, अपना दल (एस), निषाद पार्टी और सुभासपा के संयुक्त प्रत्याशी होंगे।
जानिए कौन है पकौड़ी लाल
पकौड़ी लाल कोल मिर्जापुर के रहने वाले हैं। 2009 में इन्होंने राबर्ट्सगंज सुरक्षित सीट से चुनाव जीता था। उस वक्त वे समाजवादी पार्टी में थे। सबसे पहले पकौड़ी लाल को 1998 में ही समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव का टिकट देने का आश्वासन दिया था लेकिन बाद में टिकट भगवती चौधरी को दे दिया। पकौड़ी लाल कोल चुनाव की तैयारी कर चुके थे इसलिए वह अपना दल से चुनाव में उतर आए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
2002 में पकौड़ी लाल कोल ने बसपा की टिकट से मिर्जापुर के छानबे विधान सभा सीट से जीत दर्ज की थी। 2004 में हुए लोक सभा मध्यावधि चुनाव में बसपा ने पकौड़ी लाल कोल को टिकट देने का वादा किया लेकिन बाद में मुकर गई। इससे नाराज पकौड़ी कोल नौ मार्च 2004 को फिर से समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में उन्हें सपा ने प्रत्याशी बनाया और उन्होंने बसपा के रामचंद्र त्यागी को करीब 53 हजार मतों से शिकस्त देकर सीट पर जीत दर्ज की थी।
वहीं पकौड़ी लाल कोल 2014 में लोक सभा में सपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे, जिसमें वे तीसरे स्थान पर रहे। वर्तमान में इन्हें अपना दल (एस) ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और निषाद पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी हैं।
Published on:
08 Apr 2019 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allचंदौली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
